Saiyaara Trailer Out: बॉलीवुड में एक और स्टार किड की एंट्री होने जा रही है। अनन्या पांडे के कजिन ब्रदर अहान पांडे जल्द ही फिल्म ‘सैयारा’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में उनके साथ न्यूकमर अनीत पड्डा नजर आएंगी। मेकर्स ने आज इस मच अवेटेड फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है।
ट्रेलर में झलकती है ‘आशिकी 2’ और ‘रॉकस्टार’ जैसी फीलिंग
बताते चले कि, ‘सैयारा’ का ट्रेलर देखकर आपको मोहित सूरी की ‘आशिकी 2’ और रणबीर कपूर की ‘रॉकस्टार’ की याद जरूर आएगी। इस ट्रेलर में दिल को छू लेने वाला बैकग्राउंड म्यूजिक, इमोशनल लव स्टोरी और एक ऐसा गीत है, जो श्रोताओं को अपनी आंखें बंद कर झूमने को मजबूर कर देता है। ट्रेलर यह साबित करता है कि यह फिल्म मोहित सूरी की क्लासिक फिल्मों की श्रेणी में शामिल हो सकती है।
ट्रेलर में दिखा दमदार अभिनय और इमोशनल कनेक्ट
आपको बता दे कि, ट्रेलर की शुरुआत होती है अहान पांडे के किरदार से, जो दर्शकों को आज के दौर के ‘नेपोटिज्म’ यानी भाई-भतीजावाद के मुद्दे पर सोचने को मजबूर करता है। इसके बाद ट्रेलर एक भावुक प्रेम कहानी में तब्दील हो जाता है, जिसमें अहान और अनीत की केमिस्ट्री दर्शकों को बांधे रखती है। ट्रेलर के अंत में दिल टूटने की भावनात्मक झलक है, जो कहानी में गहराई लाती है।
अहान- अनीत की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने जीता दिल
2 मिनट 44 सेकंड लंबे इस ट्रेलर में अहान पांडे एक संघर्षशील सिंगर के रूप में नजर आते हैं, वहीं अनीत पड्डा एक इमोशनल और मासूम सॉन्ग राइटर के रूप में अपनी भूमिका निभा रही हैं। फिल्म की कहानी भले ही कुछ हद तक जानी-पहचानी लगे, लेकिन दोनों कलाकारों की फ्रेशनेस और परफॉर्मेंस इसे खास बना रही है।
18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘सैयारा’
‘सैयारा’ फिल्म 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म प्यार, पहचान और इमोशन से भरपूर एक कहानी को दर्शाएगी। वाईआरएफ जैसे प्रतिष्ठित बैनर के तहत बनी इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। ट्रेलर लॉन्च के साथ ही फिल्म को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है और सभी की निगाहें अब अहान और अनीत की परफॉर्मेंस पर टिकी हैं।
‘सैयारा’ का ट्रेलर दर्शकों को इमोशन, म्यूजिक और परफॉर्मेंस से प्रभावित करने में कामयाब रहा है। अब देखना होगा कि ये न्यूकमर्स बॉक्स ऑफिस पर कैसा जादू चलाते हैं और क्या ‘सैयारा’ बॉलीवुड की लव स्टोरीज की लिस्ट में अपनी खास जगह बना पाएगी।

