Salman Khan: बॉलीवुड में चर्चित फिल्म ‘दबंग’ के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने हाल ही में Salman Khan और उनके परिवार पर कई चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने सलमान को न सिर्फ गुंडा और गंदा इंसान कहा, बल्कि यह भी दावा किया कि सलमान को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है।
Read more: Salman Khan ने बिग बॉस 19 में किसकी खिल्ली उड़ाई ? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
“सलमान को सिर्फ सेलिब्रिटी पावर चाहिए” – अभिनव कश्यप

स्क्रीन के साथ बातचीत में अभिनव ने कहा, “सलमान खान कभी भी एक्टिंग में इन्वॉल्व नहीं होते। वो पिछले 25 सालों से एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। वो सिर्फ शूट पर आकर एहसान करते हैं। उन्हें एक्टर बनने का नहीं, बल्कि सेलिब्रिटी होने की पावर का शौक है। वो गुंडे हैं, और मैं यह दबंग से पहले नहीं जानता था।”
उन्होंने आगे कहा कि सलमान बदतमीज और बुरा इंसान हैं। उनका मानना है कि सलमान सेट पर प्रोफेशनलिज्म नहीं दिखाते और काम को गंभीरता से नहीं लेते।
सलमान खान की फैमिली पर भी लगाए निशाने
अभिनव कश्यप ने सलमान के साथ-साथ उनके परिवार को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, “सलमान खान स्टार सिस्टम के पापा हैं। उनका परिवार 50 सालों से इंडस्ट्री में है और अब सलमान उसी सत्ता को आगे बढ़ा रहे हैं। वो इंडस्ट्री में सजा देने वालों की तरह व्यवहार करते हैं और फिल्म इंडस्ट्री की प्रक्रिया को कंट्रोल करते हैं।” उनका इशारा इस ओर था कि अगर कोई सलमान खान से सहमत नहीं होता, तो वो उसे टारगेट करते हैं और करियर खत्म करने की कोशिश करते हैं।
‘दबंग’ से मिली थी बड़ी पहचान
बताते चलें कि अभिनव कश्यप ने 2010 में सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘दबंग’ को डायरेक्ट किया था। इस फिल्म ने न सिर्फ सलमान के करियर को एक नया मुकाम दिया, बल्कि सोनाक्षी सिन्हा को भी बतौर एक्ट्रेस लॉन्च किया।
फिल्म में मलाइका अरोड़ा का आइटम सॉन्ग, अरबाज खान की प्रोडक्शन में भागीदारी, और सोनू सूद का विलेन अवतार काफी चर्चा में रहा। इसके अलावा डिंपल कपाड़िया, ओम पुरी, अनुपम खेर और महेश मांजरेकर जैसे सितारों ने फिल्म को मजबूती दी।
दबंग की सफलता के बावजूद अलग हो गए रास्ते
‘दबंग’ की बॉक्स ऑफिस पर बंपर सफलता के बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि अभिनव इसके अगले पार्ट्स भी डायरेक्ट करेंगे, लेकिन उनके और सलमान खान के बीच विवाद गहरा गया और उन्होंने फिल्म सीरीज़ से दूरी बना ली। ‘दबंग 2’ (2012) और ‘दबंग 3’ (2019) को सलमान और उनके परिवार ने आगे बढ़ाया, लेकिन अभिनव का इससे कोई संबंध नहीं रहा।

Read more: Sunday Box Office Collection: 6 फिल्मों की भिड़ंत में कौन बना किंग? जानिए पूरी रिपोर्ट
