Pahalgam Attack के बाद सलमान खान ने किया बड़ा फैसला, UK का टूर किया पोस्टपोन

सलमान खान ने अपने पोस्ट में लिखा, "कश्मीर में हाल ही में हुई दुखद घटनाओं के मद्देनजर और भारी मन से, हमने प्रमोटरों से आग्रह करते हुए यह कठिन निर्णय लिया है कि 'बॉलीवुड बिग वन शो' को फिलहाल पोस्टपोन कर दिया जाए।"

Shilpi Jaiswal
Salman Khan
Salman Khan

Pahalgam Attacks: कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने एक बड़ा और संवेदनशील फैसला लिया है। उन्होंने अगले महीने यूके में होने वाले अपने बहुप्रतीक्षित टूर ‘बॉलीवुड बिग वन शो’ को स्थगित कर दिया है। यह शो मैनचेस्टर और लंदन में 4 और 5 मई 2025 को आयोजित होने वाला था। सलमान खान ने इस खबर की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ साझा की और इस फैसले के लिए उनसे माफी भी मांगी।

Read More:Netflix Horror Movies: नेटफ्लिक्स पर डर और सस्पेंस से भरपूर ये 5 डरावनी हॉरर फिल्में, भूल से भी न देखें अकेले…

सलमान खान ने पोस्टकर फैंस से मांगी माफी

सलमान खान ने अपने पोस्ट में लिखा, “कश्मीर में हाल ही में हुई दुखद घटनाओं के मद्देनजर और भारी मन से, हमने प्रमोटरों से आग्रह करते हुए यह कठिन निर्णय लिया है कि ‘बॉलीवुड बिग वन शो’ को फिलहाल पोस्टपोन कर दिया जाए।” उन्होंने आगे लिखा, “हमें पता है कि हमारे फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए हमें लगा कि इस समय इस शो को आगे बढ़ाना ही सबसे उचित कदम होगा।”

सलमान ने दिलाया भरोसा नई तारीखों का होगा ऐलान

सलमान खान ने फैंस को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जल्द ही शो की नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम वादा करते हैं कि हम जल्द ही नई तारीखों के साथ वापस आएंगे और तब हम दोगुने जोश और उत्साह के साथ परफॉर्म करेंगे।”

Read More:Pahalgam News:पहलगाम हमले पर ट्रोलर्स को शोएब इब्राहिम का करारा जवाब,कहा…”क्यों जाएं पाकिस्तान?”

फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने समर्थन

बॉलीवुड बिग वन शो’ में सलमान खान के अलावा कई बड़े सितारे भी परफॉर्म करने वाले थे। यह टूर UK में भारतीय समुदाय के बीच काफी चर्चित था और इसके टिकट भी बड़ी संख्या में बिक चुके थे। सलमान के इस फैसले को उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने समर्थन दिया है और उनकी संवेदनशीलता की तारीफ भी की है।

बताते चलें कि हाल ही में कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुए आतंकी हमले में कई जवान शहीद हुए हैं और इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इसी दुखद घटना के मद्देनजर सलमान खान ने यह संवेदनशील निर्णय लिया है। सलमान खान ने अपने संदेश के अंत में लिखा, “हम उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। इस समय हमें उनके साथ खड़े रहना चाहिए।”

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version