Ram Gopal Yadav News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भारत की अर्थव्यवस्था को ‘डेड इकोनॉमी’ बताने वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद राम गोपाल यादव ने भी समर्थन जताया है। उन्होंने साफ कहा कि देश की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है और यह बात किसी से छिपी नहीं है। राम गोपाल यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि “भारत की अर्थव्यवस्था की हालत बहुत खराब है। दिल्ली में तो चमक-दमक दिखती है, लेकिन जब आप गांव और देहात की तरफ जाएंगे तो वहां के हालात बहुत खराब हैं।”
Read more :Himachal Rain: हिमाचल में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, मंडी सबसे ज्यादा प्रभावित
देश के ग्रामीण इलाकों की आर्थिक स्थिति पर सवाल
राम गोपाल यादव ने आगे बताया कि देश की 90 फीसदी आबादी देहात में रहती है और वहां की आर्थिक हालत दयनीय है। उन्होंने कहा कि देहात में लोग अभी भी गरीबी और बेरोजगारी से जूझ रहे हैं, जिसका असर देश की पूरी अर्थव्यवस्था पर पड़ता है। उनका यह बयान देश की वास्तविक आर्थिक स्थिति की तरफ ध्यान आकर्षित करता है, जो अक्सर शहरी केंद्रों की चमक-दमक में छिप जाती है।
“राहुल गांधी ने भारत को बताया ‘डेड इकोनॉमी’”
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान से सहमति जताई जिसमें उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर आलोचना की थी। राहुल गांधी ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप बिल्कुल सही कह रहे हैं। प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर यह बात सबको पता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मर चुकी है।” उन्होंने यह भी कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि पूरी दुनिया भारत की आर्थिक स्थिति के इस सच को समझ रही है।राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में भी लिखा, “THE INDIAN ECONOMY IS DEAD. Modi killed it.” उनका कहना था कि मोदी सरकार ने युवाओं का भविष्य तबाह कर दिया क्योंकि नौकरियों का अभाव है।
भाजपा ने राहुल गांधी के बयान की कड़ी निंदा की
इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी के बयान को निंदनीय बताते हुए कहा कि यह देश की जनता की उम्मीदों और उपलब्धियों का अपमान है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने ट्रंप के बयान को दोहराकर एक नई नीचता की हद पार कर दी है।
आर्थिक स्थिति पर देश में बहस जारी
राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के इस समर्थन के बाद देश में आर्थिक स्थिति को लेकर बहस तेज हो गई है। विपक्ष का कहना है कि सरकार आर्थिक मोर्चे पर पूरी तरह नाकाम रही है जबकि सरकार अपनी उपलब्धियों को गिनाती रही है। इस पूरे घटनाक्रम से साफ है कि भारत की अर्थव्यवस्था और उसके वर्तमान हालात पर राजनीतिक मंच पर जोरदार बहस चल रही है।