Samantha-Raj Nidimoru Wedding: साउथ इंडियन एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु ने अपनी जिंदगी के नए फेज की शुरुआत कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, समांथा ने ‘द फैमिली मैन’ के डायरेक्टर राज निदिमोरू संग शादी कर ली है। हालांकि दोनों ने अभी तक अपनी शादी को आधिकारिक तौर पर कंफर्म नहीं किया है, लेकिन उनकी शादी की खबरें सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट जगत में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
दो बच्चों की मां श्वेता तिवारी ने बढ़ाया ग्लैमर तापमान, 45 पर भी फिटनेस से करती हैं सबको फेल
सीक्रेट सेरेमनी में हुई शादी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, समांथा और राज ने सोमवार सुबह एक सीक्रेट सेरेमनी में शादी की। यह शादी ईशा योगा सेंटर के लिंग भैरवी मंदिर में संपन्न हुई। इस खास मौके पर केवल 30 मेहमान मौजूद थे। इस दौरान समांथा ने लाल रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी थी।
राज की एक्स वाइफ का पोस्ट
समांथा और राज की शादी की खबरें रविवार रात से ही चर्चा में थीं। राज और समांथा दोनों की ही यह दूसरी शादी है। राज की एक्स वाइफ Sshyamali De ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की थी, जिसमें लिखा था – “डेस्पेरेट लोग डेस्पेरेट करने वाले काम करते हैं।” इस पोस्ट के बाद से ही उनकी शादी की खबरों को और ज्यादा तूल मिला। बता दें कि राज और Sshyamali ने साल 2022 में तलाक लिया था।
समांथा की पहली शादी
समांथा रूथ प्रभु की पहली शादी साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य के साथ हुई थी। लेकिन इनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और दोनों ने साल 2021 में तलाक ले लिया। जिसके बाद दोनों ने अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया। नागा चैतन्य ने भी दूसरी शादी कर ली है। उन्होंने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग ग्रैंड सेरेमनी में विवाह किया।
‘द फैमिली मैन 2’ से बढ़ी नजदीकियां

नागा चैतन्य से अलग होने के बाद समांथा और राज निदिमोरू ने साथ में वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ में काम किया। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और धीरे-धीरे यह रिश्ता दोस्ती से प्यार में बदल गया। अब दोनों के शादी करने की खबरें सामने आ चुकी हैं, जिसने फैंस को चौंका दिया है।
Box Office: ‘तेरे इश्क में’ ने संडे को मचाई धूम, बाकी फिल्मों का हाल फीका
