Sambhal News: यूपी के संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के गांव राया बुजुर्ग में सरकारी जमीन पर बनी एक अवैध मस्जिद को प्रशासन द्वारा बुलडोजर कार्रवाई के तहत ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बताया गया है कि मस्जिद लगभग दस साल पहले तालाब के पास ग्राम सभा की जमीन पर बिना अनुमति के बनाई गई थी।
मस्जिद को हटाने से पहले दिया गया था नोटिस
प्रशासन ने बताया कि मस्जिद के निर्माण को लेकर पहले ही भूमि सर्वेक्षण किया गया था, जिसमें यह ज़मीन ग्राम सभा के नाम दर्ज मिली। क्योंकि इस पर कोई निजी निर्माण वैध नहीं है, 30 दिन पहले मस्जिद कमेटी को नोटिस जारी किया गया था। इसके बावजूद जब निर्माण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन ने खुद ही इसे ढहाने का फैसला लिया।
डीएम और एसपी की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

कार्रवाई के दौरान संभल के डीएम राजेन्द्र पेंसिया और एसपी केके बिश्नोई मौके पर मौजूद रहे। भारी संख्या में पुलिस बल, पीएसी और कई थानों की फोर्स को तैनात किया गया। इलाके में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही थी ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को रोका जा सके।
डीएम पेंसिया ने कहा कि जिले में अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। यह मस्जिद तालाब के पास बनाई गई थी, जिससे जलभराव की समस्या भी बढ़ रही थी। ऐसे निर्माण पर्यावरण और कानून दोनों के खिलाफ हैं।
लोगों को घरों में रहने की हिदायत
मस्जिद हटाने की कार्रवाई के चलते पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया और ग्रामीणों से घर के भीतर रहने की अपील गई। बताया गया कि कार्रवाई से पहले पुलिस अधिकारियों और ग्रामवासियों की बैठक भी हुई थी, जिसमें प्रशासन ने पूरे मामले की जानकारी दी।
एसपी बिश्नोई ने कहा कि मस्जिद कमेटी को पर्याप्त समय दिया गया था, लेकिन वे इसे स्वेच्छा से नहीं हटा सके, इसलिए प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।
