Sampark Kranti Express:टला बड़ा रेल हादसा,दरभंगा से नई दिल्ली जा रही ट्रेन दो हिस्सों में बंटी…

Mona Jha

Sampark Kranti Express: बिहार के एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सोमवार को यानी की आज बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एक गंभीर दुर्घटना से बाल-बाल बच गई। समस्तीपुर जंक्शन से सुबह 09:55 बजे रवाना हुई ट्रेन कर्पूरीग्राम स्टेशन से गुजरने के बाद किमी संख्या 46/11 के पास इंजन और बोगी के बीच कपलिंग टूटने से इंजन अलग हो गया। इस घटना के कारण बोगी इंजन से अलग होकर पीछे खिसकने लगी, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।खबर मिलते ही लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोक लिया। उसने कपलिंग की जांच की और इंजन को बोगी से जोड़ने के बाद ट्रेन को रवाना किया। ट्रेन को पूसा स्टेशन पर अतिरिक्त जांच के लिए रोका गया। इस घटना के चलते ट्रेन के परिचालन में तीन घंटे की देरी हुई। यात्री सुरक्षित हैं और रेलवे द्वारा इस घटना की जांच की जा रही है।

वहीं इस घटना पर मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में हादसा कंपलिंग टूटने की वजह से हुआ। इसके कारण ट्रेन के परिचालन में एक घंटे से अधिक विलंब हुई। इसको लेकर सीनियर डीएसटीई को पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है।

Read more :Delhi आबकारी नीति घोटाले केस में बढ़ी Arvind Kejriwal की मुश्किलें,राउज एवेन्यू कोर्ट में CBI ने दाखिल की चार्जशीट

कपलिंग टूटने के बाद 100 मीटर आगे बढ़ा इंजन

समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के कर्पूरीग्राम पूसा स्टेशन के बीच हादसा हुआ। ट्रेन का इंजन एक जनरल बोगी अन्य बोगी का छोड़ कर आगे बढ़ गई। इसमें कपलिंग टूटने से इंजन और एक बोगी करीब 100 मीटर तक आगे चली गई थी। इसके बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी।

Read more :CM योगी ने नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को दी बधाई..

दो भागों में बंटी बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

इस अप्रत्याशित घटना के बाद, बिना इंजन के आगे बढ़ रही बोगी रुक गई, जिससे ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। कई यात्री बोगी से बाहर उतर गए और सुरक्षा की दृष्टि से स्थिति का जायजा लिया। रेलवे के तकनीकी कर्मचारियों और लोको पायलट ने तुरंत कार्रवाई की। इंजन और छूटे हुए बोगी को वापस जोड़ने के लिए इंजन को पीछे किया गया और बोगियों को फिर से ट्रेन से जोड़ दिया गया।

इसके बाद, ट्रेन को पूसा स्टेशन पर पहुंचाया गया, जहां रेलवे कर्मियों ने पूरे ट्रेन के कपलिंग सिस्टम की पूरी जांच की। हालांकि यह घटना यात्रियों के लिए असुविधाजनक रही, लेकिन रेलवे द्वारा त्वरित और प्रभावी कदम उठाने से बड़ी दुर्घटनाओं की संभावना टल गई। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट किया और मामले की गहन जांच करने का आश्वासन दिया।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version