Sana Makbul Liver Cirrhosis: टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल लिवर सिरोसिस से जूझ रहीं, ट्रांसप्लांट की आई नौबत

सना मकबूल पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी। हाल ही में उन्होंने अस्पताल से एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उनका चेहरा काफी मायूस और थका हुआ नजर आ रहा था।

Nivedita Kasaudhan
Sana Makbul
Sana Makbul

Sana Makbul Liver Cirrhosis: टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल कुछ समय से बीमार चल रही है उनकी बिगड़ती सेहत ने उनके चाहने वालों को चौंका दिया है। ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ विनर और फेमस मॉडल इन दिनों एक गंभीर बीमारी लिवर सिरोसिस से जूझ रही हैं

Read more: Ahmedabad Plane Crash से सदमे में बॉलीवुड…सलमान खान ने कैंसिल किया इवेंट, बोले ‘ये सेलिब्रेशन का समय नहीं’

अब हालात ज्यादा खराब

Sana Makbul
Sana Makbul

सना मकबूल पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी। हाल ही में उन्होंने अस्पताल से एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उनका चेहरा काफी मायूस और थका हुआ नजर आ रहा था। अब खुद सना ने अपनी सेहत को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस नामक ​बीमारी थी, लेकिन अब स्थिति और बिगड़ गई है। इस बीमारी में व्यक्ति का इम्यून सिस्टम उसके खुद के लिवर पर हमला करता है।

टीवी एक्ट्रेस ने बताया कि अब उन्हें लिवर सिरोसिस हो गया है। डॉक्टर्स उनकी हालत को देखते हुए लिवर ट्रांसप्लांट की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन वह खुद और उनकी मेडिकल टीम इस गंभीर स्थिति को ट्रांसप्लांट की नौबत आने से पहले ही नियंत्रित करने की पूरी कोशिश कर रही हैं। बता दें कि सना मकबूल की इम्यूनोथेरेपी शुरू हो चुकी है।

‘मैं मजबूती से इसका सामना करूंगी’

अपनी सेहत को लेकर सना बेहद भावुक भी हैं, लेकिन उनका हौसला मजबूत है। उन्होंने कहा, “मैं इस बीमारी से डर नहीं रही हूं। मैं हार मानने वालों में से नहीं हूं। मैं चाहती हूं कि मेरी सेहत बिना लिवर ट्रांसप्लांट के ही ठीक हो जाए। लेकिन मुझे पता है कि यह आसान नहीं होगा, लेकिन मैं मजबूती से इसका सामना करूंगी।”

‘ये रातों-रात नहीं हुआ, मैं काफी लंबे समय से इसे झेल रही हूं’

” मैं इसे लंबे वक्त से झेल रही हूं। शुरुआत में लक्षण हल्के थे, लेकिन अब हालत बहुत बिगड़ चुकी है। इसकी वजह से मुझे अपने कई काम रोकने पड़े हैं। यह मेरे लिए दिल तोड़ने वाला था, क्योंकि मैंने बहुत मेहनत से यहां तक का सफर तय किया है। जब मेरी मेहनत रंग ला रही थी, तब मेरी सेहत ने साथ छोड़ दिया। लेकिन मैं अब भी चल रही हूं, धीरे धीरे, और यही मेरे लिए इस वक्त सबसे ज्यादा मायने रखता है।”

Sana Makbul
Sana Makbul

Read more: Bollywood Movie:16 साल पहले काजोल ने इस मूवी से किया इनकार! करीना कपूर ने निभाया था रोल…

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version