Sanam Teri Kasam की री-रिलीज ने सिनेमाघरों में मचाया धमाल, फिल्म 9 साल बाद भी तोड़ेगी बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड?

Aanchal Singh
Sanam Teri Kasam

Sanam Teri Kasam Box Office Day 15: 2016 में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर फिल्म “सनम तेरी कसम” को 7 फरवरी 2025 को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। फिल्म जब 9 साल पहले सिनेमाघरों में आई थी, तब इसे वह सफलता नहीं मिल पाई थी, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। न तो फिल्म को लेकर ज्यादा हाइप था और न ही बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कलेक्शन हुआ था। लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने के बाद इस फिल्म को जबरदस्त क्रेज मिला और अब यह फिल्म क्लासिक कल्ट मूवी बन चुकी है।

Read More: Rajkumar Rao की फिल्मों का खास होगा ये साल, ‘भूल चुक माफ’ और ‘गांगुली बायोपिक’ में देखेंगी झलक

फिल्म की यूनीक प्रेम कहानी

फिल्म की यूनीक प्रेम कहानी

सनम तेरी कसम की अनोखी प्रेम कहानी और इसके रोमांटिक गाने दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे। यही वजह है कि फिल्म की री-रिलीज में सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। फिल्म ने अपनी सिनेमाघर वापसी के बाद तगड़ा कलेक्शन किया है और इसकी कमाई लगातार बढ़ रही है। फिल्म ने ‘तुम्बाड’ का रिकॉर्ड भी तोड़ा है और अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है।

15वें दिन 25 लाख रुपये का कलेक्शन

15वें दिन 25 लाख रुपये का कलेक्शन

फिल्म के 15वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को कलेक्शन में थोड़ी गिरावट जरूर आई, लेकिन फिर भी सनम तेरी कसम ने 25 लाख रुपये की कमाई की। इस आंकड़े से यह साफ हो जाता है कि लोगों में अब भी इस फिल्म का खुमार है। फिलहाल, फिल्म का कुल कलेक्शन 38.48 करोड़ रुपये हो चुका है। पहले दिन इस फिल्म ने 4 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, जो कि अब तक की सबसे हाइएस्ट ग्रॉसिंग री-रिलीज फिल्म बन चुकी है।

नवीन फिल्मों से मुकाबला करने के बावजूद अच्छा कलेक्शन

नवीन फिल्मों से मुकाबला करने के बावजूद अच्छा कलेक्शन

सनम तेरी कसम अब तक सिनेमाघरों में ‘छावा’ और ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ जैसी नई फिल्मों से मुकाबला कर रही है। 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ ने अपनी आठ दिन की अवधि में करीब ढाई सौ करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिससे यह एक बड़ी हिट साबित हुई है। वहीं, ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ ने 21 फरवरी को रिलीज होकर पहले दिन करीब 1.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

इस सबके बावजूद, सनम तेरी कसम का प्रदर्शन दर्शाता है कि दर्शकों के बीच अब भी इस फिल्म का खासा आकर्षण बना हुआ है। फिल्म की री-रिलीज़ दर्शाती है कि पुराने दौर की फिल्में भी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए रख सकती हैं, खासकर जब फिल्म की कहानी और गाने दर्शकों के साथ जुड़ते हैं।

Read More: Salman Khan का इमोशनल वीडियो हो रहा वायरल, बोले फैंस- ‘सच्चा सुपरस्टार है भाई’

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version