Sanatan Mahakumbh:Patna में ‘सनातन महाकुंभ’ का आयोजन,बाबा बागेश्वर ने फिर बुंलद की हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग

Chandan Das

Sanatan Mahakumbh : पटना के गांधी मैदान में रविवार को ‘सनातन महाकुंभ’ का आयोजन हुआ।इसमें शांतराम शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री स्वरूपानंदेंद्र सरस्वती,पद्मविभूषण जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी,जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य तथा आचार्य धीरेंद्र शास्त्री महाराज (बागेश्वर बाबा) की उपस्थिति रही।भगवान परशुराम जन्मोत्सव समापन के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में श्री राम कर्मभूमि न्यास की ओर से ‘सनातन महाकुंभ’ का आयोजन हुआ।इसका उद्घाटन बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने किया।

पटना में सनातन महाकुंभ का आयोजन

महाकुंभ को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि,सनातन की शक्ति और संस्कृति से आज पूरा विश्व परिचित हो रहा है।भगवान परशुराम जन्मोत्सव समापन के अवसर पर श्री राम कर्मभूमि न्यास की ओर से आयोजित इस ‘सनातन महाकुंभ’ का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने किया।उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि,भगवान परशुराम सनातन धर्म के अद्भुत योद्धा,तपस्वी और न्यायप्रिय थे।उनका जीवन हमें सिखाता है कि धर्म की रक्षा के लिए जब आवश्यक हो तो दृढ़ संकल्प के साथ अन्याय के विरुद्ध खड़ा होना ही सच्ची भक्ति है।

डिप्टी CM विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी हुए शामिल

उन्होंने आगे कहा कि यह आयोजन मात्र एक उत्सव नहीं बल्कि सनातन संस्कृति, वेद,मर्यादा और राष्ट्रधर्म के उत्थान का एक भव्य संगम है।ऐसे आयोजनों से हमारी आस्था सुदृढ़ होती है और भावी पीढ़ी को धर्म,परंपरा और संस्कृति से जोड़ने की प्रेरणा मिलती है।इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी दोनों ने इस भव्य और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण आयोजन के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पूर्व सांसद अश्विनी कुमार चौबे और उनकी संस्था के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया।

बाबा बागेश्वर ने हिंदू राष्ट्र की आवाज बुलंद की

पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘सनातन महाकुंभ’ में बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन करते हुए एक बार फिर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की आवाज बुलंद की।उन्होंने कहा कि,कुछ लोग भारत को गजवा-ए-हिंद बनाना चाहते लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे हम भारत को भगवा-ए-हिंद बनाना चाहते हैं और अगर भारत हिंदू राष्ट्र हुआ तो पहला हिंदू राज्य बिहार होगा।बाबा बागेश्वर ने कहा,मुझे ना मुसलमान से दिक्कत है ना ईसाइयों से परेशानी है मैं किसी मजहब के खिलाफ नहीं हूं लेकिन जातियों के नाम पर लड़ने वाले हिंदुओं से परेशानी है हम किसी पार्टी के नहीं जहां हिंदू है हम वहां हैं।

Read More : Infosys:’कर्मचारी समय पर काम खत्म करके घर जाएं’, नारायण मूर्ति के ओवरटाइम पर इंफोसिस ने अपनाया अलग राह  

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version