Sanchi Milk Price:मध्यप्रदेश में दूध की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। अमूल के बाद अब सांची ने भी अपने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। सांची दूध के एक लीटर पैक पर दो रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि आधा लीटर पैक एक रुपये महंगा हुआ है। यह नई कीमतें 7 मई से लागू होंगी।
शहरों में लागू हुई कीमत
यह मूल्य वृद्धि भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर और बुंदेलखंड समेत राज्य के प्रमुख शहरों में लागू होगी। दूध उत्पादक सहकारी समितियों ने इस फैसले को लागत में बढ़ोतरी और किसानों को उचित मूल्य देने की जरूरत बताया है।
सांची दूध की खपत
भोपाल में सांची दूध सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला पैक्ड दूध है। यहां रोजाना 3.5 लाख लीटर से ज्यादा सांची दूध की खपत होती है। अमूल करीब 70,000 लीटर दूध की आपूर्ति करता है। इसके अलावा शिरडी, सौरभ और मदर डेयरी जैसे ब्रांड्स भी बाजार में मौजूद हैं। शिरडी और सौरभ मिलकर रोजाना करीब 1 लाख लीटर दूध की सप्लाई करते हैं।हालांकि पैक्ड दूध की तुलना में भोपाल में ढीले दूध की मांग कहीं अधिक है। शहर में प्रतिदिन 8 से 9 लाख लीटर ढीले दूध की खपत होती है। हाल के दिनों में कई निजी डेयरियों ने ढीले दूध की कीमतों में भी 2 रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि कर दी है।
Read More:फडणवीस सरकार के फैसले पर सियासी बवाल! हिंदी को तीसरी अनिवार्य भाषा बनाने पर विपक्ष का हमला…
इससे पहले बढ़े दूध के दाम
सांची ने इससे पहले जुलाई 2024 में दूध के दाम बढ़ाए थे। करीब 10 महीने बाद अब एक बार फिर कीमतों में इजाफा किया गया है। हालांकि 160 मिलीलीटर टोंड दूध (DTM) और 200 मिलीलीटर के परिवार पैक की दरें जस की तस रखी गई हैं। वैसे तो अमूल ने 1 मई को दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। एक लीटर अमूल दूध 2 रुपये और आधा लीटर 1 रुपये महंगा हो गया है। नई दरें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत सभी जिलों में लागू की गई हैं।
इंदौर में ज्यादा खपत
राज्य में सांची के बाद अमूल सबसे बड़ा पैक्ड दूध आपूर्तिकर्ता है। अमूल रोजाना 3.5 लाख लीटर से ज्यादा दूध बेचता है। इंदौर में इसकी सबसे अधिक खपत है — करीब 1.25 लाख लीटर प्रतिदिन। इसके बाद भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर आते हैं, जहां 50,000 से 80,000 लीटर प्रतिदिन दूध की खपत होती है।