Sangeeta Bijlani: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी के पुणे स्थित फार्महाउस में चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह फार्महाउस पवना डैम के पास तिकोना गांव में स्थित है। Sangeeta Bijlani जब करीब चार महीने बाद फार्महाउस पर पहुंचीं तो वहां के हालात देखकर वह स्तब्ध रह गईं। उन्होंने देखा कि मेन गेट टूटा हुआ था और अंदर का पूरा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था।
फार्महाउस से कई घरेलू सामान चोरी

संगीता बिजलानी ने पुणे ग्रामीण पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि चोरों ने फार्महाउस की खिड़कियों की ग्रिल को भी तोड़ दिया था। अंदर रखे दो टीवी में से एक पूरी तरह गायब था और दूसरा टूट चुका था। साथ ही बिस्तर, रेफ्रिजरेटर और अन्य घरेलू और कीमती सामान या तो चोरी हो चुके थे या बुरी तरह क्षतिग्रस्त थे। यहां तक कि फार्महाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया गया था।
नहीं जा पाईं थीं फार्महाउस
संगीता बिजलानी ने पुलिस को बताया कि वे अपने पिता की तबीयत खराब होने के कारण पिछले चार महीनों से फार्महाउस नहीं जा पाईं थीं। जब वे अपनी दो नौकरानियों के साथ फार्महाउस पर पहुंचीं तो मुख्य दरवाजे को टूटा हुआ देखकर हैरान रह गईं। जैसे ही उन्होंने अंदर प्रवेश किया, उन्हें ऊपर की मंजिल पूरी तरह तहस-नहस मिली।
एक्ट्रेस ने क्या कहा
पुलिस को दी गई शिकायत में संगीता ने लिखा, “मैं जब फार्महाउस पर पहुंची, तो मेन डोर टूटा हुआ मिला। खिड़की की ग्रिल भी क्षतिग्रस्त थी। अंदर जाकर देखा तो एक टीवी सेट पूरी तरह गायब था, दूसरा टूटा हुआ था। ऊपर की मंज़िल का सारा सामान बिखरा हुआ था, बेड टूटे पड़े थे और कई जरूरी सामान गायब थे या तोड़े जा चुके थे। यह देखकर मैं सदमे में आ गई थी।”
पुलिस कर रही मौके का जायजा
लोनावला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक दिनेश तायडे ने पीटीआई को बताया कि पुलिस टीम ने घटना स्थल का दौरा किया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “पूरे नुकसान और चोरी का सही आकलन होने के बाद हम आईपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज करेंगे।”
फार्महाउस की सुरक्षा पर उठे सवाल
इस चोरी की घटना के बाद एक बार फिर फार्महाउस और दूरदराज के इलाकों में स्थित संपत्तियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। सवाल यह भी है कि इतने लंबे समय तक फार्महाउस असुरक्षित कैसे रहा और किसी को इसकी भनक क्यों नहीं लगी। पुलिस फिलहाल आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश में लगी है।
