Sanjay Raut on Rajnath Singh:भारत के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी.राधाकृष्णन और विपक्ष के उम्मीदवार बी.सुदर्शन रेड्डी दोनों उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।जहां सत्ता पक्ष की ओर से नामांकन दाखिल के समय खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री मौजूद रहें तो वहीं विपक्ष की ओर से बी.सुदर्शन रेड्डी के नामांकन दाखिल करते समय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी उनके साथ मौजूद रही।
उपराष्ट्रपति के चुनाव से पहले संजय राउत का बड़ा दावा
इस बीच शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने उपराष्ट्रपति के चुनाव से पहले एक बड़ा दावा किया है इस दावे में कितनी सच्चाई है इस पर कुछ कह पाना थोड़ा मुश्किल है।संजय राउत ने दावा किया है कि,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को फोन किया है और उपराष्ट्रपति के चुनाव में सीपी.राधाकृष्णन के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया है।संजय राउत ने यह भी कहा कि,उनका यह काम है उन्होंने अन्य दलों के लोगों को भी फोन किया होगा।
Read more : Mukesh Ambani की माँ Kokilaben Ambani की तबीयत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर अस्पताल में भर्ती.. बढ़ीपरिवार की चिंता
9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति के लिए मतदान
आपको बता दें कि,संसद के मानसून सत्र के पहले दिन देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति को अपने पद से अचानक इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था जिसके बाद से ही विपक्ष की ओर से सत्ता पक्ष पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं।भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए शेड्यूल जारी किया जा चुका है।9 सितंबर को चुनाव की तारीख निर्धारित की गई है जहां एनडीए के उम्मीदवार सीपी.राधाकृष्णन और विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार सुप्रीमकोर्ट के पूर्व जस्टिस बी.सुदर्शन रेड्डी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
Read more : Mukesh Ambani की माँ Kokilaben Ambani की तबीयत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर अस्पताल में भर्ती.. बढ़ीपरिवार की चिंता
बहुमत के लिए कुल 392 सांसदों के समर्थन की जरुरत
उपराष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा में कुल 542 सांसद और राज्यसभा में कुल 240 सांसद मतदान करेंगे जबकि बहुमत के साथ जीत के लिए किसी भी उम्मीदवार को 392 सांसदों के समर्थन की जरूरत होगी।उपराष्ट्रपति के चुनाव के चुनाव आयोग की तरफ से 7 अगस्त को अधिसूचना जारी की गई थी जिसके बाद नाम निर्देशन की आखिरी तारीख 21 अगस्त तय की गई नाम निर्देशनों की संविक्षा की तारीख 22 अगस्त और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 25 अगस्त निर्धारित की गई है।9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने केंद्र सरकार में कार्यरत दो अतिरिक्त सचिवों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
