Sanju Samson : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 से पहले बड़ा झटका राजस्थान रॉयल्स (RR) को लग सकता है। टीम के कप्तान संजू सैमसन ने फ्रेंचाइजी से खुद को ट्रेड या रिलीज करने की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स ने सभी अन्य फ्रेंचाइजियों को एक पत्र भेजा है, जिसमें संजू सैमसन को ट्रेड करने की पेशकश की गई है।
क्यों टूटा सैमसन और राजस्थान का रिश्ता?
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स के बीच खटास की मुख्य वजह जोस बटलर को रिलीज करना है। साल 2023 के मेगा ऑक्शन से पहले जब राजस्थान ने जोस बटलर को रिलीज करने का फैसला लिया, तब सैमसन इस निर्णय से पूरी तरह असहमत थे। संजू का मानना था कि बटलर जैसे मैच-विनर खिलाड़ी को हर हाल में रिटेन किया जाना चाहिए था। उन्होंने लंबे समय तक टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन राजस्थान ने बटलर की जगह शिमरॉन हेटमायर को तरजीह दी। यही बात कप्तान सैमसन को बेहद नागवार गुजरी और तभी से उनके और टीम मैनेजमेंट के बीच मतभेद शुरू हो गए।
CSK से हुई थी बातचीत, पर नहीं बनी बात
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से भी संजू सैमसन को ट्रेड करने को लेकर बातचीत की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, RR ने रविंद्र जडेजा या रुतुराज गायकवाड़ को अपने पाले में लाने की पेशकश की थी, लेकिन सीएसके ने यह ऑफर ठुकरा दिया। इसके बाद से संजू के अगली टीम को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं।
कौन सी टीम बन सकती है संजू की नई मंज़िल?
हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि संजू सैमसन IPL 2026 में किस टीम से खेलेंगे। लेकिन ये तय है कि यदि वे किसी अन्य टीम का हिस्सा बनते हैं, तो वो फ्रेंचाइजी न सिर्फ एक बेहतरीन बल्लेबाज पाएगी, बल्कि एक अनुभवी कप्तान भी।2022 और 2023 के सीजन में संजू सैमसन का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा था: 2022: 863 रन, 2023: 392 रन
क्या हो सकता है आगे?
राजस्थान रॉयल्स की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं, फैंस इस खबर से हैरान और निराश हैं, क्योंकि सैमसन ने वर्षों तक राजस्थान के लिए न सिर्फ शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि टीम को लीडरशिप में स्थिरता भी दी।राजस्थान रॉयल्स और संजू सैमसन के बीच खटास ने IPL के आगामी सीजन से पहले एक नई हलचल पैदा कर दी है। अगर यह ट्रांसफर होता है, तो यह आईपीएल इतिहास के सबसे चर्चित ट्रेड्स में से एक हो सकता है। अब निगाहें इस बात पर हैं कि संजू सैमसन किस टीम का दामन थामते हैं, और क्या राजस्थान रॉयल्स कोई बड़ा नाम अपने पाले में लाने में सफल हो पाती है या नहीं।
Read More : Vece Paes Passes Away: पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी वेस पेस का निधन, खेल जगत में शोक की लहर
