जीवनधारा पौधारोपण अभियान के अंतर्गत लगाए गए पौधे …

Aanchal Singh

संवाददाता : जाहिद अख्तर

औरैया : एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा शहर को क्लीन व ग्रीन रखने के उद्देश्य से गत् वर्षो की भांति इस वर्ष भी जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य-5100 पौधों के पौधारोपण का अभियान अनवरत चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत समिति के सदस्यों द्वारा प्रार्थना नर्सिंग होम के समीप द्वारकाधीश मंदिर व सत्ती तालाब के सामने सार्वजनिक मार्ग इटावा रोड पर पकड़िया, अशोक, कदम, चितवन, पारिजात, पीपल, चांदनी, शमी व हरसिंगार आदि के पौधों का पौधारोपण किया गया, देखभाल की जिम्मेदारी मंदिर के सेवादार शिवलाल को सौंपी गई, कार्यक्रम में मौजूद लोगों को समिति द्वारा उनकी मनपसंद के पौधे भेंट किए गए।

READ MORE : प्रधान संगठन ने किया नवागत बीएसए का स्वागत…

समिति के संस्थापक ने लोगों को बताई पौधों की उपयोगिता

पौधारोपण अभियान के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने पौधों की उपयोगिता व उनसे लाभ के बारे में बताया कि, एक सामान्य पेड़ साल भर में लगभग 20 किलो धूल सोखकर 700 किलोग्राम ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है, पेड़ पौधे कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण कर मानव जीवन के लिए प्राण वायु प्रदान करते हैं, पेड़ पौधों की देखभाल नवजात बच्चे की तरह होती है, पेड़ पौधों के बिना मानव जीवन संभव नहीं है, स्वस्थ निरोग व प्रसन्नाचित्त रहने के लिए पर्यावरण का संरक्षण बहुत जरूरी है।

READ MORE : 2.0 का 28वा रक्त शिविर का हुआ आयोजन,21 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान..

कार्यक्रम में इन लोंगो ने लिया हिस्सा

जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य पूरा होने तक जारी रहेगा, पौधारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजय कांत गुप्ता (इंडियन एयरफोर्स), डॉ.ओमवीर सिंह (होम्योपैथी चिकित्सा विशेषज्ञ), श्रीमती अंजू अग्रवाल, धर्म नारायण अग्रवाल, बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी शेखर गुप्ता, तेज बहादुर वर्मा, राकेश गुप्ता, मनीष पुरवार (हीरु), व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, डॉ. मिथुन मिश्रा, अन्नू यादव, हिमांशु दुबे (पत्रकार), रानू पोरवाल, संजय अग्रवाल, हर्ष गुप्ता, अनूप बिश्नोई, देवेंद्र गुप्ता, संस्कार अग्रवाल, रविंद्र कुमार, सौरभ, मंदिर पुजारी शिवलाल व सतीश पोरवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version