Weather Update: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से चल रही शीतलहर का प्रभाव अब धीरे-धीरे कम होने लगा है। मौसम विभाग ने राज्य से शीतलहर का अलर्ट समाप्त कर दिया है, हालांकि सुबह और शाम के समय घना कोहरा लोगों को ठंड का अहसास करा रहा है। कानपुर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दिन के समान रहा। यह इस मौसम में चौथा अवसर है जब शहर का पारा 10 डिग्री या उससे नीचे पहुंचा है। वहीं, अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य स्तर के करीब है।
Weather Update: मौसम का बदला मिजाज! यूपी समेत अन्य राज्यों का जाने अपडेट
Weather Update: हवाओं की रफ्तार घटी

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, इस समय केवल एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। उत्तर-पश्चिमी हवाओं की गति में भी कमी आई है, जिससे सर्दी का तीखापन थोड़ा घट गया है। मंगलवार को हवाओं की औसत गति मात्र 1.7 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि इस साल नवंबर में ही शीतलहर का प्रभाव देखने को मिला, जबकि सामान्यतः यह स्थिति दिसंबर में बनती है। यूपी में भले ही ठंड हल्की रही हो, लेकिन चार अन्य राज्यों में ठंड का असर ज्यादा देखने को मिला है, क्योंकि वहां बारिश की मात्रा अधिक रही है।
Weather Update: चिड़ियाघर के जानवरों को भी महसूस हुई ठंड
अचानक आई ठंड से न सिर्फ लोग बल्कि जानवर भी परेशान हैं। कानपुर चिड़ियाघर में रात के समय तापमान में गिरावट से शेर और बाघ जैसे पशु कांपने लगे हैं। मौसम के इस परिवर्तन की तीव्रता का अनुमान चिड़ियाघर प्रशासन भी पहले नहीं लगा सका। चिड़ियाघर में कुल 1385 पशु-पक्षी हैं, जिनके लिए सर्दी से बचाव की व्यवस्थाएं शुरू कर दी गई हैं।
शेर, बाघ और तेंदुए के बाड़ों में हीटर लगाए जा रहे हैं और जालियों को मोटे पर्दों से ढका जा रहा है ताकि बर्फीली हवाएं अंदर न पहुंच सकें। वहीं, पक्षियों के बाड़ों में भी पर्दे टांगे जा रहे हैं। हिरण, सांभर, बारासिंघा और ब्लैक बक जैसे जानवरों के बाड़ों में पुआल बिछाई गई है ताकि वे गर्म रह सकें।
Weather Update: यूपी में ठिठुरन की शुरुआत कब से? जानें अपडेट…
ठंड का असर नहीं
दिलचस्प बात यह है कि दरियाई घोड़े (हिप्पोपोटेमस) और गैंडे पर ठंड का अधिक असर नहीं पड़ता। दरियाई घोड़ा दिन में पानी से बाहर निकलकर धूप सेकता है, जबकि रात के समय वह पानी में ही रहना पसंद करता है। दोनों ही प्रजातियां अपने शरीर की मोटी चमड़ी और प्रकृति के कारण ठंड को सहज रूप से झेल लेती हैं।
सर्दी में बढ़ेगा पशुओं का भोजन

सर्दी की शुरुआत के साथ ही पशु-पक्षियों के भोजन की मात्रा भी बढ़ा दी जाती है। दिसंबर से चिड़ियाघर प्रशासन शेरों, बाघों और अन्य मांसाहारी पशुओं के भोजन में वृद्धि करेगा। शेरनी और बाघिन को 8 किलोग्राम जबकि शेर और बाघ को 10 किलोग्राम भैंसे का मांस दिया जाएगा। तेंदुए को 5 से 6 किलोग्राम मांस मिलेगा। पक्षियों को मौसमी फल और सब्जियां तथा भालुओं को शहद प्रदान किया जाएगा।
Weather Update: मौसम का बदला मिजाज! यूपी समेत अन्य राज्यों का जाने अपडेट
