Sardaar Ji 3 Box Office Collection: पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर इन दिनों खूब विवाद देखने को मिल रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म में हानिया आमिर के होने की वजह से इसे इंडिया में रिलीज नहीं किया गया. जिसके बाद अब फिल्म ओवरसीज रिलीज हुई साथ ही ताबड़तोड कमाई भी कर रही है. आइए आपको बताते हैं कि दिलजीत की इस फिल्म का वर्ल्डवाइड तीन दिन में क्या कलेक्शन रहा?
3 दिनों में कितनी कमाई?
पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हनिया आमिर की और दिलजीत दोसांझ की फिल्म को ‘सरदार जी 3’ बहुत विवादो के बाद भी विदेशी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. बता दें कि, इस फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 3 दिनों में 8.1 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। बताते चलें कि, पहलगाम आतंकी हमले के कारण फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
जानिए इस फिल्म के बारे में?
‘सरदार जी ’ के फ्रेंचाइज़ी की तीसरी किस्त वाली इस फिल्म ने ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को 4.32 करोड़ की कमाई रही, जो कि शनिवार को बढ़कर 6.71 करोड़ पर पहुंच गई है। वहीं दूसरी तरफ दिलजीत टीम के इंस्टा पेज के मुताबिक फिल्म ने रविवार को 7.07 करोड़ की कमाई कर ली है। जिससे की दुनिया भर में तीन दिनों में इसकी कुल कमाई 18.1 करोड़ रुपये हो गई.
भारत में फिल्म पर विवाद…
फिल्म को भले ही कमर्शियल तौर पर सफलता मिल रही हो, लेकिन इसे लेकर विवाद थम नहीं रहा है। आलोचकों का कहना है कि हनिया आमिर को फिल्म में लेने से FWICE द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों पर लगाए गए बैन का उल्लंघन हुआ है। हालांकि, फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग इस मामले में फिल्म की टीम के समर्थन में सामने आए हैं। इनमें वरिष्ठ अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी शामिल हैं। अब हटाए जा चुके एक फेसबुक पोस्ट में शाह ने दिलजीत दोसांझ का बचाव करते हुए कहा था कि फिल्म की कास्टिंग का निर्णय उनके हाथ में नहीं था।