Sardaar Ji 3 in Pakistan: पाकिस्तान में सरदार जी 3 की धूम, दिलजीत दोसांझ ने खुशी ज़ाहिर कर कही ये बात?

Neha Mishra
Sardaar Ji 3 in Pakistan
Sardaar Ji 3 in Pakistan

Sardaar Ji 3 in Pakistan: पंजाबी फिल्म सरदार जी 3 को लेकर इन दिनों खूब विवाद देखने को मिल रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म हानिया आमिर के होने की वजह से इसे इंडिया में रिलीज नहीं किया गया. जिसके बाद अब फिल्म ओवरसीज रिलीज हुई साथ ही ताबड़तोड कमाई भी कर रही है. अब तक इस फिल्म ने पाकिस्तान में 3 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Read more: Kannappa Box Office Collection Day 2: फिल्म ने दो दिन में इतनी कमाई कर तोड़ा रिकॉर्ड, इन फिल्मों को दिया पछाड़…

दिलजीत दोसांझ ने शेयर किया रिस्पॉन्स…

फिल्म में लीड रोल निभा रहे एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपनी फिल्म को लेकर पाकिस्तानी दर्शकों की प्रतिक्रिया साझा की है।

दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो री-पोस्ट किया है, जिसमें पाकिस्तान के एक थिएटर में बैठे दर्शकों की प्रतिक्रिया दिखाई गई है। वीडियो में हानिया आमिर का एक सीन दिखाया गया है और थिएटर हाउसफुल नजर आ रहा है, जिससे फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

वीडियो के कैप्शन में दिलजीत ने लिखा है कि देश में अल्ट्रा स्क्रीन पर सबसे ज्यादा 12 शो दिखाए जा रहे हैं और ‘सरदार जी 3’ को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। उन्होंने लोगों से अपील भी की है: “आइए और फिल्म देखिए।”

Read more: Shefali Jariwala Passes Away: शेफाली जरीवाला का अंतिम संस्कार संपन्न, जानिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट की पूरी डिटेल

‘सरदार जी 3’ की अच्छी शुरुआत…

‘सरदार जी 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। फिल्म ने सिर्फ दो दिनों में ओवरसीज में 11.03 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। पहले दिन फिल्म ने 4.32 करोड़ रुपये कमाए, जबकि दूसरे दिन इसकी कमाई में इजाफा हुआ और कलेक्शन 6.71 करोड़ तक पहुंच गया।

हालांकि, फिल्म को लेकर विवाद भी कम नहीं रहा। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स पर भारत में बैन लगा दिया गया था। इसी वजह से जब दिलजीत दोसांझ और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की जोड़ी वाली फिल्म ‘सरदार जी 3’ की खबरें सामने आईं, तो काफी विवाद हुआ।
इस विवाद को देखते हुए ही फिल्म के भारत में रिलीज न करने का फैसला लिया गया।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version