दीपक बैज को सरोज पांडेय ने बोला बच्चा, कांग्रेस ने बोला हमला

Sharad Chaurasia
Highlights
  • बोला बच्चा

Chhattisgarh: प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 इस साल के अंत तक होगें। जिसको लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। भाजपा की तरफ से 21 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। प्रत्याशियों के नाम ऐलान होने के बाद से भाजपा में चल रहे घमासान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कटाक्ष किया। इसके बाद राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय ने उन्हें बच्चा बोल दिया। सरोज पांडेय के इस बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने भी चुटकी ली। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 2 बार के विधायक, 1 बार के सांसद है दीपक बैज की तो शादी हो गई, उनके बच्चे भी हैं। सरोज पांडेय की तो अभी शादी भी नहीं हुई। इतना कहकर सीएम हंसने लगे।

कौही के स्वयम्भू शिवमंदिर पहुंचे सीएम

सावन के आखिरी सोमवार को सीएम भूपेश बघेल कौही के स्वयम्भू शिवमंदिर पहुंचे। बघेल ने कहा कि वे हर वर्ष सावन में यहां आकर भोलेनाथ का आशीर्वाद लेते है। उन्होंने कहा कि आज 7 करोड़ 4 लाख की लागत से लिफ्ट इरिगेशन परियोजना की शुरुआत की है। जिससे 25 सौ हैक्टेयर में सिंचाई होगी। वहीं कोही शिवमंदिर में सीएम से पहले आशीर्वाद लेने पहुंचे सांसद विजय बघेल के आने की बात पर सीएम ने कहा कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे।

Read more: गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने OBC आरक्षण का प्रस्ताव किया पास

सरोज पांडेय ने कार्यक्रम बैज पर साधा निशाना

सांसद सरोज पांडेय ने पिछले दो दिन पहले शहर के एक होटल में एक कार्यक्रम में शिरकत करने गई थी। इस होटल में महतारी खेल महोत्सव का आयोजन किया था। इस दौरान उन्होंने मीडिया को बयान देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को बच्चा कह बोल दिया था। जिनके बयान के बाद दोनों एक दूसरे पर कटाक्ष करते हुए नजर आए थे। उन्होंने कहा था कि “सैलजा जी के सामने जो जूतम पैजार हुआ एक दूसरे से मारपीट की उस पर दीपक जी क्या कहेंगे। हमारी बात छोड़ें पहले अपना ही ठीक कर लें। मोहन मरकाम को बाहर करके खुद बैठे हैं। उनको बोलने का भी अधार नहीं है। दीपक जी अभी बच्चे हैं पहले सीखें।”

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version