Sawan 2025: पवित्र श्रावण मास की आज से शुरूआत, CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेकपवित्र श्रावण माह की आज से शुरुआत हो गई है इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न मंदिरों और शिवालयों में धर्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए है।भगवान शिव का विशेष श्रृंगार और अभिषेक किया जा रहा है।कई स्थानों पर श्रावण के मेले भी लगाये गये है।जगह-जगह कांवड यात्राएं शुरू हो रही है।विभिन्न तीर्थ स्थलों से श्रद्धालु पवित्र जल कांवड में भरकर अलग-अलग शिवालयों में पंहुचेंगे।
Read More:Sawan 2025: सावन के पहले दिन इस सरल विधि से करें महादेव की पूजा, नोट करें विधि, मंत्र और जरूरी नियम
पवित्र श्रावण माह की शुरुआत

महादेव मंदिरों में लोग पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना कर रहे है इसके साथ ही मंदिरों में एक महीने तक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।मंदिरों में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।डाक विभाग की ओर से श्रावण मास में गुजरात के सोमनाथ ज्योतिलिंग और काशी विश्वनाथ से प्रसाद मंगाने के लिए स्पीड पोस्ट सेवा शुरू की गई है।लोग देश के किसी भी हिस्से से ई मनिऑर्डर के जरिये प्रसाद मंगा सकते है।
महादेव मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
इस बीच भगवान शिव की पवित्र ’छड़ी मुबारक’ एक दिन पहले पहलगाम पहुंचने के साथ ही अमरनाथ यात्रा से जुड़े प्रमुख पारंपरिक अनुष्ठान शुरू हो गए।कश्मीर घाटी में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच बाबा अमरनाथ मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।बाबा बर्फानी के अभी तक एक लाख 45 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की शिव आराधना
सावन के पहले दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। सीएम योगी ने भगवान शिव की अराधना की और विधिवत तरीके से रुद्राभिषेक किया।सीएम योगी ने भगवान भोलेनाथ को विल्व पत्र, दुर्वा, मदार पत्र, कमल पुष्प समेत अनेकानेक पूजन सामग्री अर्पित करने के बाद जल, दूध और ऋतुफल के रस से रुद्राभिषेक किया।इसके बाद उन्होंने हवन भी किया।
प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की
सीएम योगी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की।उन्होंने लिखा कि,देवाधिदेव महादेव के प्रिय श्रावण मास के प्रथम दिवस के पावन अवसर पर आज गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान से रुद्राभिषेक कर समस्त प्रदेश वासियों के सुख, समृद्धि एवं कल्याण की कामना की।