Sawan 2025: सनातन धर्म में वैसे तो हर महीने को महत्वपूर्ण बताया गया है लेकिन सावन का महीना खास होता है। जो कि शिव साधना के लिए उत्तम माना जाता है इस महीने पड़ने वाले सोमवार को शिव साधना करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है और जीवन की परेशानियां दूर हो जाती है।
शादीशुदा महिलाओं और कुंवारी कन्याओं के लिए सावन सोमवार का दिन खास होता है इस दिन व्रत पूजा करने से सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद मिलता है साथ ही शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं। ऐसे में हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि इस साल सावन का महीना कब से आरंभ हो रहा है तो आइए जानते हैं।
कब से शुरू हो रहा सावन?
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल सावन का महीना 11 जुलाई से हो रहा है और इसका समापन 9 अगस्त 2025 को हो जाएगा। इस दौरान सावन के पहले दिन पूर्वाषाढा नक्षत्र और वैधृति योग का निर्माण हो रहा है।
सावन के सोमवार की तिथियां
आपको बता दें कि श्रावण मास का पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ेगा। इसके अलावा दूसरा सोमवार 21 जुलाई को पड़ रहा है। सावन माह का तीसरा सोमवार 28 जुलाई 2025 को पड़ेगा। इसके अलावा सावन माह का आखिरी और चौथा सोमवार 4 अगस्त को पड़ेगा।
श्रावण पूजा विधि
आपको बता दें कि सावन के महीने में महादेव की पूजा के लिए सबसे पहले सुबह उठकर स्नान आदि करें इसके बाद गंगाजल का छिड़काव करें। अब शिवलिंग पर गंगाजल और दूध चढ़ाएं। इसके बाद भगवान को बेलपत्र अर्पित करें इस दौरान प्रभु को धतूरा, गंगाजल, पुष्प, मिठाई और दूध अर्पित करें।
इसके बाद महादेव के शक्तिशाली मंत्रों का जाप करें और शिव चालीसा का पाठ कर अंत में प्रभु की आरती करें इसके बाद सुख समृद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना भी करें।