Sawan Shivratri 2025: सनातन धर्म में वैसे तो कई महीनों को महत्वपूर्ण बताया गया है, लेकिन सावन का महीना बेहद ही खास माना जाता है जिसकी शुरुआत हो चुकी है और इस माह में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं। जिनका अपना महत्व होता है, लेकिन सावन में पड़ने वाली शिवरात्रि को बेहद ही खास माना गया है। इस दिन भक्त महादेव के मंदिर में प्रभु के दर्शन व पूजन के लिए जाते हैं और शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं साथ ही उनका आशीर्वाद भी प्राप्त करते हैं।
सावन शिवराकत्र का दिन कांवड़ यात्रा का आखिरी दिन होता है। इस दिन को बेहद ही शुभ माना गया है। मान्यता है कि सावन शिवरात्रि के दिन महादेव की पूजा अर्चना और व्रत करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं, तो हम आपको सावन शिवरात्रि की तारीख और मुहूर्त की जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं।
Read more: Aaj Ka Rashifal 12-07-2025: कैसा गुजरेगा सावन का पहला शनिवार? जानिए 12 राशियों का दैनिक राशिफल
सावन शिवरात्रि की तारीख

इस साल सावन शिवरात्रि 23 जुलाई दिन बुधवार को पड़ रही है और इसी दिन शिवरात्रि का व्रत भी किया जाएगा। इस दिन निशिता काल में पूजा अर्चना करना उत्तम रहेगा। 24 जुलाई दिन गुरुवार के दिन निशिता काल में पूजा का समय रात 12 बजकर 7 मिनट से लेकर 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा। इसकी कुल अवधि 41 मिनट की रहेगी। वहीं शिवरात्रि के व्रत का पारण अगले दिन यानी की 24 जुलाई को सुबह 5 बजकर 38 मिनट पर कर सकते हैं।
सावन शिवरात्रि की विधि
सावन शिवरात्रि के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें इसके बाद साफ वस्त्रों को धारण करें। अब आस पास के किसी शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें और ‘ऊं नम: शिवाय:’ मंत्र का जाप करें। सावन महीने की शिवरात्रि के दिन भक्तों को एक समय ही भोजन ग्रहण करना चाहिए। सावन शिवरात्रि में भगवान शिव की पूजा चार पहर होती है।
सावन शिवरात्रि के दिन शाम को पूजा करने का विशेष महत्व होता है साथ ही व्रत का पारण अगले दिन करना अच्छा होता है। भक्तों को सूर्योदय व चतुर्दशी तिथि के अस्त होने के बीच के समय में ही व्रत का समापन करना चाहिए। मान्यता है कि शिव पूजा और पारण दोनों चतुर्दशी तिथि अस्त होने से पहले करना चाहिए।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है। प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।
