SBI Share Price: मार्केट में कोहराम! फिर भी इस सरकारी बैंक पर दांव क्यों लगा रही है Kotak?

Aanchal Singh
SBI Share Price
SBI Share Price

SBI Share Price: मंगलवार, 3 जून 2025 को दोपहर 3.07 बजे तक घरेलू शेयर बाजार गिरावट के मूड में दिखा। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स -626.66 अंक या -0.78% की गिरावट के साथ 80,747.09 पर कारोबार करता नजर आया। इसी दौरान एनएसई निफ्टी -171.05 अंक या -0.70% की गिरावट के साथ 24,545.55 पर ट्रेड कर रहा था।

Read More: CDSL Share Price: ग्लोबल संकेतों के बीच गिरावट के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार, CDSL के शेयरों में आई मजबूती

बैंकिंग और आईटी सेक्टर पर भी दबाव

इसी समय निफ्टी बैंक इंडेक्स में भी कमजोरी दिखी और यह -280.70 अंक या -0.50% की गिरावट के साथ 55,622.70 पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी आईटी इंडेक्स -276.15 अंक या -0.75% गिरकर 36,785.70 पर कारोबार कर रहा था। हालांकि, छोटे निवेशकों के लिए राहत की बात यह रही कि एसएंडपी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ 52,627.13 पर पहुंचा।

SBI शेयर में हल्की गिरावट, भाव 810.55 रुपये

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर मंगलवार को -0.38% की गिरावट के साथ 810.55 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। शेयर बाजार खुलने के समय यह स्टॉक 816.20 रुपये पर खुला था। दिन के उच्चतम स्तर पर यह 818.40 रुपये तक गया और न्यूनतम स्तर 805.15 रुपये रहा।

52-हफ्ते का प्रदर्शन

SBI के शेयरों ने बीते 52 हफ्तों में 912 रुपये का उच्चतम और 680 रुपये का न्यूनतम स्तर छुआ। मौजूदा कीमत अपने उच्चतम स्तर से -11.12% नीचे है, जबकि 52 वीक लो से 19.2% ऊपर है। इससे संकेत मिलता है कि शेयर में लंबी अवधि की मजबूती बनी हुई है।

मार्केट कैप और वित्तीय स्थिति

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कुल मार्केट कैप दोपहर 3.07 बजे तक 7,23,653 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का P/E रेश्यो 9.29 है, जबकि उस पर कुल 60,50,755 करोड़ रुपये का कर्ज है। पिछले 30 दिनों में रोजाना औसतन 2.79 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ है।

पिछले एक साल में गिरावट, लेकिन लंबी अवधि में तेजी

पिछले एक वर्ष में SBI के स्टॉक में -8.76% की गिरावट आई है। हालांकि, साल 2025 के शुरुआत से अब तक (YTD) इस शेयर में 3.95% की बढ़त दर्ज की गई है। बीते 3 वर्षों में स्टॉक में 84.39% और 5 वर्षों में 401.94% की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है।

Kotak Securities ने दिया ‘BUY’ रेटिंग

Kotak Securities ने मंगलवार को SBI के शेयर पर ‘BUY’ टैग जारी किया है और इसका टारगेट प्राइस 975 रुपये तय किया है। मौजूदा भाव 810.55 रुपये होने से यह शेयर निवेशकों को आगे चलकर 20.29% तक रिटर्न दे सकता है।

डिस्क्लेमर:यह रिपोर्ट केवल सूचना के उद्देश्य से तैयार की गई है। इसे निवेश की सलाह न माना जाए। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों से जुड़ा होता है। निवेश करने से पहले योग्य वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

Read More: Jio Finance Share Price: गिरते बाजार में भी चमक रहा ये शेयर! एक्सपर्ट्स की चौंकाने वाली सलाह जानकर आप हैरान रह जाएंगे

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version