SC on Waqf Law: वक्फ संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट की टली सुनवाई… अब इस दिन होगी अगली सुनवाई

Mona Jha
SC on Waqf Law
SC on Waqf Law

SC on Waqf Law:केंद्र सरकार द्वारा लाया गया वक्फ (संशोधन) अधिनियम इन दिनों देश की न्यायिक चर्चा में है। इस कानून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही थी, लेकिन अब यह सुनवाई टाल दी गई है। इस संवेदनशील मुद्दे पर अगली सुनवाई 15 मई 2025 को होगी।बता दें कि वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला अब 15 मई को सामने आएगा, जहां इसे दूसरी पीठ सुनेगी। इस कानून की संवैधानिकता को लेकर अदालत में गहन बहस होनी बाकी है। मुख्य न्यायाधीश द्वारा इस पर अभी तक कोई आदेश न देना यह दर्शाता है कि अदालत इस मुद्दे को अत्यंत गंभीरता से ले रही है।

Read more : Indian Idol 12 winner injured: पवनदीप राजन सड़क हादसे में बुरी तरह घायल, इलाज के लिए इस अस्पताल में भर्ती..

CJI ने क्यों नहीं दिया आदेश?

मुख्य न्यायाधीश (CJI) संजीव खन्ना ने इस मामले की सुनवाई के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि वे ऐसी संवेदनशील याचिकाओं पर जल्दबाज़ी में कोई आदेश नहीं देना चाहते। उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस तरह के मामलों में हर पक्ष की सुनवाई जरूरी होती है, ताकि निष्पक्ष और संतुलित निर्णय हो सके।

Read more : Ather Energy IPO: एथर एनर्जी IPO अलॉटमेंट जारी..Online स्टेटस ऐसे करें चेक

CJI की सेवानिवृत्ति का असर

CJI संजीव खन्ना ने यह भी बताया कि वे 13 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस कारण, उन्होंने कहा कि वे इस मामले में आदेश सुरक्षित नहीं रखना चाहते, और यह मामला अब दूसरी बेंच को ट्रांसफर कर दिया गया है। अब इस केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति बी आर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ करेगी।

Read more : मौलाना मदनी के बयान पर Om Prakash Rajbhar का तीखा पलटवार, ‘अभी तो पानी रोका है, कल शरीर से खून भी..’

अब क्या होगा आगे?

  • 15 मई 2025 को इस मामले में अगली सुनवाई होगी।
  • सुप्रीम कोर्ट की दूसरी बेंच अब वक्फ संशोधन कानून की वैधता की जांच करेगी।
  • याचिकाओं में केंद्र सरकार के इस कानून को संविधान के अनुच्छेदों का उल्लंघन बताया गया है।
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version