School Closed : इस वजह से अमरोहा में तीन दिन बंद रहेंगे स्कूल..डीएम ने जारी किया आदेश

Mona Jha
School Holiday
School Holiday

School Closed : सावन के पवित्र महीने में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर अमरोहा जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी के तहत जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने आदेश जारी कर जिले के कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में तीन दिन का अवकाश घोषित किया है। यह छुट्टियां 19, 21 और 22 जुलाई को रहेंगी।यह अवकाश परिषदीय, मान्यता प्राप्त व अशासकीय सहायता प्राप्त सभी विद्यालयों पर लागू होगा। साथ ही, माध्यमिक और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में 19 और 21 जुलाई को विशेष अवकाश रहेगा। डीएम के अनुसार, यह निर्णय कांवड़ यात्रा की सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन और शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

Read more : Tirupati temple: तिरुपति देवस्थानम बोर्ड ने 4 कर्मचारियों को किया निलंबित ,जानिए क्या है वजह?

103 पंचायतों में स्थापित होंगी आधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी

डीएम निधि गुप्ता वत्स ने जिले की 103 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की योजना की जानकारी दी। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि लाइब्रेरी के लिए ऐसा स्थान चुना जाए जो बच्चों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित हो।लाइब्रेरी की स्थापना हेतु पुस्तकों की खरीद, सामग्री और संचालन के लिए छह सदस्यीय समिति गठित की गई है। समिति को जल्द से जल्द कार्यवाही शुरू करने और पुस्तकालय स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Read more : Janmashtami 2025: कब मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी? जानें डेट और शुभ मुहूर्त

लापरवाही पर अधिकारियों को चेतावनी

कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन पंचायत भवनों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जानी है, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। सभी लाइब्रेरी स्थलों पर CCTV कैमरे लगाना अनिवार्य किया गया है। डीएम ने कहा कि इस कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Read more : NEET PG 2025:जानें कब आएगा एडमिट कार्ड, किस दिन होगी परीक्षा? जानिए हर डिटेल

हर लाइब्रेरी के लिए 4 लाख रुपये की धनराशि

डीपीआरओ पारूल सिसौदिया ने बताया कि प्रत्येक डिजिटल लाइब्रेरी के लिए शासन की ओर से चार लाख रुपये की धनराशि मंजूर की गई है। इस राशि का उपयोग किताबों, डिजिटल कंटेंट, फर्नीचर व अन्य शैक्षिक संसाधनों के लिए किया जाएगा।

Read more : NEET PG 2025:जानें कब आएगा एडमिट कार्ड, किस दिन होगी परीक्षा? जानिए हर डिटेल

पंचायत विकास को मिलेगा पांच गुना धन

डीएम ने बताया कि पंचायत प्रतिपूर्ति प्रोत्साहन योजना के तहत 1500 से कम जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों को उनकी स्वयं की आय के आधार पर सरकार द्वारा पाँच गुना धनराशि विकास के लिए दी जाएगी। उन्होंने पंचायत प्रधानों से आग्रह किया कि वे स्थानीय स्रोतों से अधिकतम राजस्व एकत्र करें, जिससे उन्हें अधिक सहयोग प्राप्त हो सके।

Read more : Youtube Golden Button: गोल्डन प्ले बटन कैसे पाएं? YouTube के नियम और शर्तें जानें

हर विधानसभा क्षेत्र में बनेगा पंचायत उत्सव भवन

जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में पंचायत उत्सव भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए सचिव व प्रधान मिलकर ऐसा स्थान चुनेंगे जहां आम जनता को सुविधाएं मिल सकें।इस बैठक में सीडीओ ए.के. मिश्रा, पीडी डीआरडीए अम्बरीश कुमार, डीपीआरओ पारूल सिसौदिया, सभी बीडीओ, एडीओ व पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version