School Closed News:अलीगढ़ में हुई भारी बारिश के चलते शहर में व्यापक जलभराव हो गया है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आदेश जारी किया है कि नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यालय मंगलवार को बंद रहेंगे।सोमवार को दिनभर झमाझम बारिश होती रही, जिसके चलते कई इलाकों में पानी भर गया और स्कूल-कॉलेजों को बंद करना प्रशासन की मजबूरी बन गई।
Read more :UP Weather: मानसून में तेजी, यूपी के ये जिले हुए पानी-पानी….
220 मिमी बारिश ने तोड़ा दशक भर पुराना रिकॉर्ड
अलीगढ़ में रविवार रात से लेकर सोमवार शाम तक हुई बारिश ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 24 घंटे से भी कम समय में 220 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो पिछले एक दशक में एक दिन में हुई सबसे ज्यादा बारिश है। इससे पहले 2022 में सितंबर में एक दिन में 130 मिमी बारिश हुई थी, जबकि 10 अगस्त 2024 को 36 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।
बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो
जुलाई 2025 में कुल 320 मिमी बारिश हुई।
अगस्त 2025 में 221 मिमी बारिश दर्ज की गई।
अब सितंबर की शुरुआत में ही मात्र एक दिन में 220 मिमी बारिश हो गई है।
यह लगातार बारिश बताती है कि इस साल का मॉनसून काफी सक्रिय है और आगे भी भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
जलभराव ने खोली वर्षों की अव्यवस्था की पोल
शहर में भारी जलभराव केवल एक दिन की बारिश का असर नहीं, बल्कि वर्षों की अनदेखी और लापरवाही का नतीजा है। हर साल 8 से 10 करोड़ रुपये नाला सफाई पर खर्च किए जाते हैं, लेकिन नतीजे शून्य नजर आते हैं।सोमवार को हुई बारिश से जमालपुर के पास जाफरी ड्रेन और अलीगढ़ ड्रेन दोनों जगह से ओवरफ्लो हो गईं। नालों का पानी सड़कों से होकर लोगों के घरों तक पहुंच गया, जिससे नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।नगर निगम की टीम ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन नालों की सफाई में बरती गई अनियमितताओं के कारण हालात काबू में नहीं आ सके।
ठेकेदारों की लापरवाही से बदहाल नालों की स्थिति
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नालों की सफाई में केवल खानापूर्ति की जाती है। ठेकेदार जगह-जगह छोड़कर सफाई करते हैं और तली की गाद नहीं निकाली जाती। केवल ऊपर-ऊपर से कचरा हटाने से कोई समाधान नहीं निकलता।अगर समय रहते जाफरी ड्रेन और अलीगढ़ ड्रेन की गहराई तक सफाई की जाती, तो शायद इतना बड़ा जलभराव नहीं होता। ओवरफ्लो की यह स्थिति नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है।
