विकसित भारत संकल्प यात्रा का बढ़ा दायरा,पीएम मोदी ने 5 राज्यों में दिखाई हरी झंड़ी

Aanchal Singh

Vikas Bharat Sankalp Yatra: विकसित भारत संकल्प यात्रा का देश के कई राज्यों के अलावा आज 5 राज्यों में भी आगाज हो चुका है। विधानसभा चुनाव के चलते मध्यप्रदेश, राजस्थान, मिजोरम, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में आचार सहिंता लागू होने के कारण इस यात्रा का पहले आगाज नहीं पाया था, लेकिन आज इन 5 राज्यों में इस यात्रा को हरी झंड़ी दिखा दी गई है। पीएम मोदी ने 5 राज्यों में वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया है।

read more: महिला थाने में प्रवेश वर्जित होने पर अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन

दशहरा मैदान में कार्यक्रम का आयोजन

इस यात्रा का शुभारंभ आज उज्जैन से हुआ है। उज्जैल के दशहरा मैदान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में राज्य के सीएम मोहन यादव समेत कई अनय नेता मौजूद रहे। उन्होंने ‘मोदी की गारंटी’ नाम की वैन को हरी झंडी दिखाई। विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए बहुत ही जोरदार तैयारियां की गई है, इसके लिए रथ तैयार किया गया है, जो कई शहर और पंचायत में जाएगा। इस यात्रा का समापम 26 जनवरी 2024 को होगा।

पीएम मोदी ने नई सरकारों से की अपील

आज देश के 5 राज्यों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ पर पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक महीने के दौरान यह यात्रा ना केवल सैकड़ों शहरी बल्कि हजारों ग्रामीण इलाकों में जा चुकी हैं। आज जिन पांच राज्यों में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू हो रही है, वहां की नई सरकारों से अपील है कि वे अपने-अपने राज्यों की जनता तक इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए हर व्यवस्था को सुदृढ़ करें। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का मकसद समाज के हर तबके तक केंद्र की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

पीएम मोदी ने वर्चुअली लाभार्थियों से बातचीत की

पीएम मोदी आज वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा का शुभारंभ किया उसके बाद वर्चुअली कई लाभार्थियों से सीधी बातचीत की। लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री से बात करते हुए अपने-अपने अनुभव शेयर किये। विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के उन गरीब, किसान मजदूरों के लिए खासतौर पर शुरू की गई है, जिन तक केंद्र सरकार की गारंटी वाली योजनाओं की पहुंच नहीं हो सकी हैं।

मुंबई से जुड़ी महिला ने पीएम मोदी से की बात

पीएम मोदी से बातचीत के दौरान मुंबई से जुड़ी महिला उद्यमी मेघना ने बताया कि वह सिंगल मदर हैं। उसके सामने रोजगार का संकट था। ऐसे में उसने मुद्रा योजना के तहत बैंक से लोन लिया और उसने अपना व्यवसाय शुरू किया। मेघना ने बताया कि आज उसका बिजनेस काफी अच्छा चल रहा है और उसने कई महिलाओं को भी रोजगार दिया है। इसी तरह गुवाहाटी से कल्याणी ने बताया कि उसे भी बैंक से मिला, जिसके बाद अपना कारोबार शुरू किया।

read more: संसद की सुरक्षा में चूक के लिए Rahul Gandhi ने बेरोजगारी-महंगाई को माना जिम्मेदार

Shravasti - डीएम ने कार्यदायी संस्था को किया निर्देशित, डीएम ने किया निर्माणाधीन अस्पताल का निरीक्षण
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version