Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सेना सुरक्षाबलों और पुलिस की ओर से आतंकवाद के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।आतंकवादियों के खिलाफ केंद्र सरकार की ओर से पहलगाम आतंकी हमले के बाद सख्त एक्शन लिया जा रहा है।संसद के मानसून सत्र में विपक्ष की ओर से ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर खूब शोर-शराबा किया गया लेकिन मानसून सत्र के दौरान ही जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई में पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया।
कुलगाम में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी
इस बीच कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ पांचवे दिन भी जारी है।शुक्रवार को इलाके में आतंकियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने एक बार फिर व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरु किया है।सुरक्षाबलों की ओर से घेराबंदी होते देख आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के ऊपर गोलीबारी शुरु कर दी जिसके बाद दोनों ओर से हुई जवाबी गोलीबारी में काफी देर तक भीषण फायरिंग होती रही।
फायरिंग में 3 आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर
सुरक्षाबलों की ओर से हुई फायरिंग में अब तक तीन आतंकवादी मारे जा चुके हैं जबकि सेना के भी तीन जवान घायल हो गए हैं।घायल जवानों को श्रीनगर स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका अभी भी इलाज चल रहा है।इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों की ओर से रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी के चलते लोग दहशत में हैं।माना जा रहा है कि, अभी कुछ और आतंकी जंगल में छिपे हैं जिनकी तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।
रुद्र हेलीकॉप्टर,ड्रोन से की जा रही सख्त निगरानी
आतंकियों की खोज के लिए रुद्र हेलीकॉप्टर,ड्रोन हाई-टेक निगरानी उपकरण और पैरा फोर्सेज को तैनात किया गया है जिससे इलाके और उसके आस-पास सख्ती से निगरानी की जा सके।सेना,सुरक्षाबलों और पुलिस की लगातार यह कोशिश है कि,आतंकवादी किसी भी स्थिति में बचकर ना निकल सके और उनकी किसी भी कोशिश को नाकाम किया जा सके।