Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में चल रहे ‘ऑपरेशन गुड्डर’ का मंगलवार को दूसरा दिन है। सुरक्षाबलों द्वारा गुड्डर के घने जंगलों में आतंकियों की तलाश जारी है। सोमवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर किए गए थे, जबकि भारतीय सेना के दो जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे। सोमवार को शुरू हुई मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा (LET) कमांडर रहमान भाई के रूप में हुई है। वह लंबे समय से पीर पंजाल रेंज में सक्रिय था। उसके साथ मारा गया दूसरा आतंकी आमिर अहमद डार था, जो 2023 से घाटी में सक्रिय था और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था।
ऑपरेशन की पृष्ठभूमि
यह संयुक्त अभियान जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना की 9RR यूनिट और CRPF की टीम द्वारा चलाया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला था कि कुलगाम के गुड्डर क्षेत्र के जंगलों में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इसी सूचना के आधार पर सोमवार सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। जैसे ही सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की घेराबंदी की, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए। हालांकि, इस दौरान सेना के दो जवान भी शहीद हो गए। सेना के अनुसार, अब भी 2 से 3 आतंकियों के इलाके में छिपे होने की आशंका है, जिस कारण सर्च ऑपरेशन मंगलवार को भी जारी रहा।
पकड़ा गया पाकिस्तानी घुसपैठिया
इसी बीच, जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को बीएसएफ ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा निवासी सिराज खान के रूप में हुई है। वह रविवार रात करीब 9:20 बजे ऑक्ट्रोई चौकी के पास सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। घटना के समय बीएसएफ जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चेतावनी के बाद कुछ राउंड फायरिंग की। इसके बाद सिराज को बॉर्डर फेंसिंग के पास पकड़ लिया गया। उसके पास से पाकिस्तानी करंसी बरामद हुई है। पूछताछ जारी है ताकि उसके भारत में घुसपैठ करने के इरादों का पता लगाया जा सके।
कुलगाम में चल रहा ऑपरेशन यह दिखाता है कि सुरक्षाबल आतंकवाद के खिलाफ पूरी तरह मुस्तैद हैं। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और घुसपैठ की साजिशों को हर मोर्चे पर नाकाम किया जा रहा है। ‘ऑपरेशन गुड्डर’ अभी जारी है और सुरक्षाबलों का मकसद इलाके को पूरी तरह आतंकमुक्त बनाना है।
Read More : Apoorva Mukhija: इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा ने किया इंडिया टूर का ऐलान, सोशल मीडिया पर मच गया हंगामा
