Jammu-Kashmir: आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी….सोपोर में छिपे आतंकियों में से एक आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई इसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है

Aanchal Singh
सोपोर

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बीते कुछ महीनों से एक बार फिर आतंकी घटनाओं में इजाफा देखा गया है दहशतगर्ज आतंकी जम्मू-कश्मीर में आए दिन गैर जम्मू-कश्मीरी और सेना के जवानों को अपना निशाना बना रहे हैं जिसको देखते हुए सेना की ओर से घाटी के अलग-अलग इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी कर आतंकियों को ढेर करने का सिलसिला भी जारी है।

Read More: किसानों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों के लिए बड़े ऐलान, Maharashtra चुनाव में BJP ने जारी किया संकल्प पत्र

सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

इस बीच शनिवार को एक बार फिर जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई इसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना की ओर से सर्च ऑपरेशन अभी जारी है बताया जा रहा है कि एक आतंकी को ढेर करने के बाद अभी 2 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

उत्तरी कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की चौथी मुठभेड़

उत्तरी कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की चौथी मुठभेड़

इससे पहले भी सुरक्षाबलों ने साहीपोरा (Sahipora) इलाके में 2 आतंकियों को मार गिराया था बांदीपोरा,कुपवाड़ा और सोपोर के बाद उत्तरी कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की यह चौथी मुठभेड़ है। अधिकारियों का कहना है कि,सुरक्षाबलों की संयुक्त टीमों ने इलाके में तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों की धरपकड़ के लिए ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया इलाके में छिपे आतंकियों ने जब जवानों के ऊपर फायरिंग की तो जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों की ओर से आतंकियों पर फायरिंग की गई है।

8 नवंबर को बारामूला में ढेर हुए थे दो आतंकी

8 नवंबर को बारामूला में ढेर हुए थे दो आतंकी

आपको बता दें कि,एक सप्ताह के भीतर बारामूला में आतंकियों के साथ यह दूसरी मुठभेड़ है इससे पहले 8 नवंबर को भी बारामूला में मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकी मारे गए थे आतंकियों को ढेर करने के बाद सुरक्षाबलों ने उनके छिपने वाली जगह से हथियार,गोला बारूद और बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की थी जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से इसकी जानकारी एक्स पर दी गई थी।

Read More: ‘जो देश के पैसे से चलता है वो सिर्फ अल्पसंख्यकों के लिए कैसे हो सकता…’ SC के AMU फैसले पर ऐसा क्यों बोले CM योगी ?

लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर पहले हो चुका ढेर

लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर पहले हो चुका ढेर

बीते सप्ताह भी जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप पाकिस्तानी कमांडर और 2 अन्य आतंकवादियों को मार गिराया था इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच श्रीनगर (Srinagar) और अनंतनाग (Anantnag) में मुठभेड़ हुई थी सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों को ढेर किया था। खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरु किया था जिसमें आतंकियों की ओर से सुरक्षाबलों के ऊपर फायरिंग की गई इसकी जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया था।

Read More: Maharashtra: ‘आंबेडकर जिंदा हैं तो गोडसे मुर्दा है’ असदुद्दीन ओवैसी का PM मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ पर बड़ा पलटवार

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version