Sambhal में मस्जिद विवाद पर जुमे के दिन बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था,मायावती ने SC से संज्ञान लेने की अपील की

संभल (Sambhal) की जामा मस्जिद को लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्ष में तनाव का माहौल है शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है संभल में कई दिनों से मुस्लिम और हिंदू पक्ष के बीच टकराव की स्थिति देखने को मिल रही है।

Aanchal Singh
Sambhal

Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) जिले में स्थित शाही जामा मस्जिद (Shahi Jama Masjid) इन दिनों विवादों में है जहां हिंदू संगठनों की ओर से दावा किया गया कि,मस्जिद की जगह श्रीहरिहर मंदिर हुआ करता था जिसको मुगल बादशाह बाबर ने तोड़कर मस्जिद बनवाया था जबकि मुस्लिम पक्ष का मानना है कि,यहां ऐतिहासिक मस्जिद है इस विवाद के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

Read More: Jhansi हादसे के बाद यूपी में स्वास्थ्य विभाग का बड़ा कदम, अस्पतालों की सुरक्षा में होगा बड़ा बदलाव?

संभल में मस्जिद विवाद पर हिंदू-मुस्लिम में तनाव

संभल में मस्जिद विवाद पर हिंदू-मुस्लिम में तनाव

संभल (Sambhal) की जामा मस्जिद को लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्ष में तनाव का माहौल है शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है संभल में कई दिनों से मुस्लिम और हिंदू पक्ष के बीच टकराव की स्थिति देखने को मिल रही है।इस मामले ने तूल तब पकड़ा जब कोर्ट के आदेश पर मस्जिद का सर्वे करने टीम पहुंची और विवादित जगह की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की।

सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद बढ़ी चौकसी

सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद बढ़ी चौकसी

गुरुवार को सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट के बाद पुलिस प्रशासन इस मामले में गंभीर हो गया पोस्ट में जुमे की नमाज के मौके पर अधिक से अधिक संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों से पहुंचने की अपील की गई इस पोस्ट के बाद पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है जिसके बाद डीएम और एसपी ने आरएएफ और पीएसी जवानों के साथ संवेदनशील इलाके में पैदल मार्च किया।

Read More: UP Police Result 2024: योगी सरकार की नकल विरोधी मुहिम ने दिखाया असर, पुलिस भर्ती में नकल की साजिश हुई नाकाम

बसपा सुप्रीमो ने SC से हस्तक्षेप की मांग की

बसपा सुप्रीमो ने SC से हस्तक्षेप की मांग की

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने संभल (Sambhal) में जामा मस्जिद (Jama Masjid) को लेकर विवाद की स्थिति पर सुप्रीमकोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की है बसपा सुप्रीमो ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा,यूपी के संभल जिले की शाही जामा मस्जिद को लेकर अचानक विवाद,सुनवाई और फिर उसके फौरन बाद ही आपाधापी में सर्वे की खबरें राष्ट्रीय चर्चा व मीडिया की सुर्खियों में हैं किन्तु इस प्रकार से सदभाव व माहौल को बिगाड़ने का संज्ञान सरकार और माननीय सुप्रीमकोर्ट को भी जरुर लेना चाहिए।

हिंदू पक्ष की ओर से दायर की गई याचिका

हिंदू पक्ष की ओर से दायर की गई याचिका

आपको बता दें कि,संभल (Sambhal) में जामा मस्जिद को लेकर विवाद तब पैदा हुआ जब हिंदू पक्ष की ओर से सुप्रीमकोर्ट के वरिष्ठ वकील विष्णु शंकर जैन की ओर से एक याचिका दायर की गई थी इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मस्जिद का सर्वे कराने का आदेश दिया था।विष्णु शंकर जैन ने कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में कहा था संबल में श्रीहरिहर मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यहां पर कलियुग में कल्कि का अवतार होना है।वर्ष 1529 में बाबर ने मंदिर को तोड़कर उसे मस्जिद में बदलने की कोशिश की थी इसलिए कोर्ट में हमने याचिका डाली टीम द्वारा सर्वे के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी।

Read More: निहाल सिंह हत्याकांड: देवरिया में पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार, गोली लगने से घायल..

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version