Parliament Security Breach: एक बार फिप संसद की सरक्षा में बड़ी चाक हुई है। इस बार भी एक अज्ञात युवक संसद परिसर में घुस गया। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उसे संसद में घुसते ही पकड़ लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। दरअसल शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे यह अज्ञात व्यक्ति अचानक संसद में घुस आया। बताया जा रहा है कि युवक संसद भवन के बगल में लगे एक पेड़ पर चढ़ गया और वहां से दीवार फांदकर रेल भवन की तरफ से संसद में घुसा। तत्काल संसद में घुसते ही वह सुरक्षा अधिकारियों की नजर में आ गया। युवक को सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया ।लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि युवक किस मकसद से संसद में घुसा था। फिलहाल अज्ञात युवक से पूछताछ की जा रही है।
पिछले साल भी हुआ था हमला
आपको बतादें कि पुरानी संसद पर हमले के साथ-साथ देश ने ‘लोकतंत्र के मंदिर’ में भी कई सुरक्षा चूक देखी हैं। सुरक्षा में खामियों को लेकर बार-बार सवाल उठते रहे हैं। पिछले साल भी संसद सत्र के दौरान संसद में ‘स्मोक बम’ हमले जैसी घटना हुई थी। उस दिन सत्र के दौरान दो अज्ञात युवक संसद भवन में घुस आए। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता कि वे संसद भवन की बालकनी से नीचे कूद गए। उनके जूतों के नीचे से स्मोक बम निकाले गए। संसद भवन के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसके बाद संसद की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे।
संसद में CISF की तैनाती
आपको बता दें पिछले साल घटना के बाद बाद संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन किया गया। भवन की सुरक्षा के लिए ज़िम्मेदार सदियों पुरानी ‘वॉच एंड वार्ड कमेटी’ की जगह पूरी तरह से ज़िम्मेदारी सीआईएसएफ को सौंप दी गई। दिल्ली पुलिस के 150 जवानों को हटाकर सीआईएसएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया। कहा गया कि नई सुरक्षा व्यवस्था में मक्खी निगलने का भी कोई उपाय नहीं है। सवाल यह है कि युवक संसद भवन में कैसे घुस आए?
Read More : Bihar:13 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन,Congress-RJD पर PM मोदी ने गयाजी से साधा निशाना

