PM Modi Car Wash: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले की कार बिहार के एक लोकल कार वॉश सेंटर पर धोई जा रही है। इस वीडियो को लेकर इंटरनेट पर हड़कंप मच गया है, क्योंकि इसमें प्रधानमंत्री की कार जैसी काली एसयूवी और काफिले की अन्य गाड़ियां दिखाई दे रही हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो कार वॉश सेंटर के मालिक विश्वकर्मा मोटर विजय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। वीडियो के वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।
सोशल मीडिया पर छाया वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में एक काली Toyota Land Cruiser जैसी एसयूवी दिखाई दे रही है, जो पीएम के काफिले में इस्तेमाल होने वाली गाड़ियों जैसी दिखती है। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने दावा किया कि यह वही कार है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी सफर करते हैं।एक यूजर ने कमेंट किया, “प्रधानमंत्री की कार किसी लोकल कार वॉश सेंटर पर धोई जा रही है, जबकि काफिले की गाड़ियों की सर्विसिंग और सफाई का काम SPG की निगरानी में सरकारी सुरक्षा केंद्रों पर होता है। अगर यह सही है, तो यह एक बड़ा सुरक्षा खतरा है।” वीडियो पर बढ़ते विवाद के बाद संबंधित इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया गया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से भी हटाया जा रहा है, हालांकि कई यूजर्स ने इसे पहले ही डाउनलोड कर लिया था। Prime Tv India भी इस खबर की पुष्टी नहीं करता है।
The Prime Minister's car being washed at a local car wash. The car wash owner made the video and posted it on Instagram.
Please note, this isn’t one of the cars from the PM’s cavalcade, but THE car in which the PM travels.
I’m sure there must be a dedicated washing and… pic.twitter.com/ZBvg0JwWaf
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) October 25, 2025
सुरक्षा पर उठे सवाल
वीडियो वायरल होने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स और सुरक्षा विशेषज्ञों ने कहा कि प्रधानमंत्री के काफिले की गाड़ियों की देखभाल के लिए स्पेशल प्रोटेक्टिव ग्रुप (SPG) द्वारा अनुमोदित विशेष स्थान निर्धारित होते हैं। वहां किसी बाहरी व्यक्ति की एंट्री सख्त रूप से प्रतिबंधित होती है। ऐसे में अगर वीडियो में दिख रही कार वास्तव में पीएम की काफिले की गाड़ी है, तो यह सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन माना जाएगा। वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि यह संभव है कि वीडियो में दिख रही कार केवल काफिले जैसी सामान्य सरकारी गाड़ी हो, न कि पीएम की असली वाहन।
सरकार की ओर से नहीं आया कोई बयान
अब तक प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) या SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) की ओर से इस वायरल वीडियो पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। पुलिस या केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा भी इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की गई है। लोगों का कहना है कि यह वीडियो बिहार में प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान शूट किया गया था, हालांकि इस दावे की भी अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
प्रधानमंत्री मोदी के काफिले की गाड़ी के कथित रूप से लोकल कार वॉश सेंटर पर धोए जाने वाले वीडियो ने सोशल मीडिया पर सुरक्षा को लेकर बड़ी बहस छेड़ दी है। अभी तक यह साफ नहीं है कि यह वीडियो असली है या किसी साधारण सरकारी वाहन का, लेकिन मामला प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़ा कर रहा है।

