उपराष्ट्रपति के हरिद्वार आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, इस खास कार्यक्रम में होेंगे शामिल..

Aanchal Singh

Haridwar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज हरिद्वार दौरे पर हैं। जिसको लेकर जिले में पूरी तरह से तैयारियां पूरी कर ली गई है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर बीते दिन एसएसपी अजय सिंह ने सुरक्षा में नियुक्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को भी ब्रीफ किया। उन्होंने सभी को ब्रीफ करते हुए सतर्क रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए।

read more: आतंकियों का पता लगाने में जुटी इंडियन आर्मी,Kashmir में इंटरनेट सेवाएं बंद

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे उपराष्ट्रपति

आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दिल्ली से पहले जौलीग्रांट पहुंचेंगे, जिसके बाद वहां से वह हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे। उपराष्ट्रपति वेद -विज्ञान एवं संस्कृति महाकुंभ के उद्धघाटन समारोह में शामिल होंगे। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती

आपको बता दे कि महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती वर्ष और स्वामी श्रद्धानंद के 75वें बलिदान दिवस पर वेद-विज्ञान एवं संस्कृति महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस बात की जानकारी गुरुकुल कांगड़ी समविवि के कुलपति कार्यालय में शुक्रवार को कुलपति प्रो. सोमदेव शतांशु ने दी।

read more: देश में कोरोना का मंडरा रहा खतरा,एक बार फिर बना डर का माहौल 

बाबा रामदेव का विशिष्ट सानिध्य रहेगा मौजूद

आज के इस उद्घाटन समारोह में राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। योगगुरु बाबा रामदेव का विशिष्ट सानिध्य भी उद्घाटन सत्र में रहेगा। अध्यक्षता वेद-विज्ञान एवं संस्कृति महाकुंभ के संरक्षक सांसद डा. सत्यपाल सिंह करेंगे।

सीएम योगी रहेंगे मौजूद

वेद विज्ञान संस्कृति महाकुंभ में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, राज्यपाल केरल आरिफ मोहम्मद खान, स्वामी आर्यवेश, प्रधान सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा, स्वामी चिदानंद मुनि परमाध्यक्ष, परमार्थ निकेतन ऋषिकेश, शांतिकुंज प्रमुख डा. प्रणव पंड्या, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी विभिन्न सत्रों में शामिल होंगे।

read more: ‘सालार’ ने गिराया ‘एनिमल’ का बिजनेस,क्या खत्म होगा ‘Animal’ का खेल?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version