क्रिकेटर मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मोहम्मद शमी को एक ऐसा तोहफा दिया है, जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे। अमरोहा में जिला प्रशासन अधिकारी एक मिनी स्टेडियम और एक स्टेडियम बनाने की प्लानिंग बना रहे हैं।

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कामयाबी पर सभी बहुत खुश हैं। बता दे कि शमी के गांव में खुशी की लहर है। वही शमी को वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा तोहफा दिया है। बता दे योगी आदित्यनाथ की सरकार ने भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल से पहले ही मोहम्मद शमी को एक ऐसा तोहफा दिया है, जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे। जल्द ही उनके गांव में एक स्टेडियम (Stadium) बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाने वाली है। इसके लिए राज्य सरकार ने आसपास के इलाके में जमीन तलाशना शुरू कर रही है। जमीन फाइनल होते ही स्टेडियम बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
शमी के गांव में बनेगा क्रिकेट स्टेडियम…

अमरोहा की गलियों से निकलकर अंतर्राष्ट्रीय जगत में छा जाने का नाम है मोहम्मद शमी। वर्ल्डकप में उनके प्रदर्शन ने देशवासियों को गौरवान्वित कर दिया है। अब अमरोहा के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में मिनी स्टेडियम और ओपन जिम बनाने का प्रस्ताव को आगे बढ़ाया है।
मोहम्मद शमी का वर्ल्ड कप में कातिलाना प्रदर्शन जारी…

बता दें कि मोहम्मद शमी अभी तक वर्ल्ड कप 2023 के 6 मैचों में 9.13 की औसत से 23 विकेट ले चुके हैं, जिसमें तीन बार वह पांच या इससे अधिक विकेट चटका चुके हैं, और इसमें उनका स्ट्राइक रेट 10.9 का है जो हैरान करने वाला है। इन दो चीजों में वह टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ रहे हैं। मोहम्मद शमी ने कहा कि उनकी गेंदबाजी में कुछ भी असाधारण नहीं है, और वह सिर्फ ‘स्टंप टू स्टंप’ लेंथ में गेंदबाजी करने पर ध्यान लगाते हैं ताकि विकेट मिल सकें।
Read more: लूटेरी दुल्हन दुल्हे को बनाती है शिकार, 4 साल में 3 बार की शादी..
मोहम्मद शमी का परिवार…

मोहम्मद शमी का पूरा नाम मोहम्मद शमी अहमद और उपनाम लाल जी है। अमरोहा के गांव सहसपुर अलीनगर के रहने वाले हैं। शमी का जन्म 3 सितंबर 1990 को हुआ था। शमी के पिता का नाम तौसीफ अहमद अली, माता का नाम अंजूम आरा, बहन का नाम घात नहीं, भाई का नाम मोहम्मद कैफ, बेटी का नाम आइराह शमी और पत्नी का नाम हसीन जहां (माडल) है।
चमत्कारी प्रदर्शन से लोहा मनवाया…

मोहम्मद शमी को वर्ल्डकप 2023 के शुरुआती चार मैचों में अंतिम 11 में जगह नहीं मिली थी। हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद शमी को अगले मैच में टीम में शामिल किया गया। पहला मौका मिला उन्हें उस वक्त प्वाइंट टेबल में टॉप पर चल रही न्यूजीलैंड के खिलाफ। शमी ने उस मैच में पांच विकेट लेकर जोरदार शुरुआत की। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ चार और श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट लेकर अपना करिश्माई प्रदर्शन बरकार रखा। सेमीफाइनल मुकाबले में शमी ने पहले दोनों ओपनरों को चलता किया और उसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट लेते हुए कुल सात विकेट चटका डाले। इसी के साथ वर्ल्डकप 2023 में शमी सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं।