UP Vidhan Sabha: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को आखिरी दिन है बजट सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के ऊपर जमकर हमला बोला उन्होंने महाराष्ट्र सपा विधायक अबू आजमी के उस बयान पर समाजवादी पार्टी को खूब खरी खोटी सुनाई जिसमें सपा विधायक ने औरंगजेब को नायक बताते हुए उसकी तारीफ की थी।
अबू आजमी का नाम लिए बिना सपा पर बोला हमला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर हमला बोलते हुए अबू आजमी का नाम लिए बिना कहा,उस व्यक्ति को समाजवादी पार्टी से निकालो और यूपी भेजो, हम उसका उपचार करेंगे।जो व्यक्ति छत्रपति शिवाजी महाराज की परंपरा पर गर्व करने के बजाय लज्जा महसूस करता है और औरंगजेब को अपना नायक मानता है, क्या उसे हमारे देश में रहने का अधिकार होना चाहिए? समाजवादी पार्टी को इसका जवाब देना चाहिए।सीएम योगी ने सपा को अपने निशाने पर लेते हुए आगे कहा,आप अपने उस विधायक पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं? आपने उसके बयान का खंडन क्यों नहीं किया?
‘सपा का अपने विधायकों पर नियंत्रण नहीं है’

सपा पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा,समाजवादी पार्टी के लोगों के लिए औरंगजेब गर्व का विषय है जिसने अपने पिता को कैद कर एक-एक बूंद पानी के लिए तरसा दिया था।सीएम योगी ने कहा,सपा का अपने विधायकों पर नियंत्रण नहीं है सपा को अपने उस नेता के बयान का खंडन करना चाहिए और पार्टी से निकाल देना चाहिए नहीं तो उसे यूपी बुलाइए हम उसका इलाज कर देंगे।सीएम योगी ने कहा, यूपी ऐसे लोगों का अच्छे से उपचार करता है।सीएम योगी ने कहा,ये लोग महाकुंभ को कोसते हैं और औरंगजेब पर गर्व करते हैं।
अबु आजमी महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित

वहीं, अबु आजमी को औरंगजेब पर की गई टिप्पणी के कारण महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित कर दिया गया। उन्होंने औरंगजेब को एक कुशल प्रशासक बताया था और यह भी कहा था कि औरंगजेब ने मंदिरों और मस्जिदों दोनों को नष्ट किया था। अबु आजमी ने बाद में इस विवाद पर सफाई देते हुए अपनी टिप्पणी वापस ले ली और कहा कि अगर उनके शब्दों से किसी को ठेस पहुंची हो तो वह माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा का काम रुकना नहीं चाहिए और उनकी बातों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। अबु आजमी ने यह भी कहा कि वह छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति संभाजी महाराज, डॉ. भीमराव अंबेडकर और ज्योतिराव फुले का सम्मान करते हैं।