Shah Rukh Khan Birthday: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके चाहने वालों और सिलेब्रिटीज ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी। हर साल की तरह इस बार भी मन्नत के बाहर फैंस का उत्साह देखने को मिला, लेकिन इस बार शाहरुख ने अपना जन्मदिन मुंबई में नहीं बल्कि अलीबाग स्थित अपने फार्महाउस पर मनाया। माना जा रहा है कि मन्नत में रेनोवेशन का काम चल रहा है, इसलिए उन्होंने अलीबाग के शांत और निजी वातावरण में जन्मदिन मनाना पसंद किया। इस बार की पार्टी में सिर्फ परिवार और बेहद करीबी दोस्त ही शामिल हुए।
Read more: Shah Rukh Khan Birthday: जब किंग खान ने ठुकराईं ये सुपरहिट फिल्में, बाद में बनीं ब्लॉकबस्टर…
करण जौहर और रानी मुखर्जी की इनसाइड फोटोज
जन्मदिन की पार्टी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें बॉलीवुड स्टार्स की झलक देखने को मिली। करण जौहर ने पार्टी की कुछ फोटोज साझा कीं, जिनमें वो रानी मुखर्जी के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। इस सेल्फी में अनन्या पांडे भी शामिल दिखाई दे रही हैं। करण जौहर व्हाइट शर्ट में दिखे, जबकि रानी मुखर्जी ने ग्रीन कलर का आउटफिट पहना हुआ था। फोटोज में पार्टी की दोस्ताना और हल्की-फुल्की मस्ती का माहौल साफ झलक रहा है।
फराह खान ने शाहरुख को किया विश और किस
शाहरुख खान के जन्मदिन के सेलिब्रेशन में फराह खान ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। फराह ने सोशल मीडिया पर शाहरुख के साथ दो फोटोज साझा कीं। पहली फोटो में वह शाहरुख को किस करती दिखीं, वहीं दूसरी फोटो में दोनों गले मिलते नजर आए। फराह ने फोटोज के कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे किंग। अगले 100 साल और राज करो।” इन तस्वीरों में पृष्ठभूमि में शाहरुख के बच्चे सुहाना और आर्यन की तस्वीरें भी दिखाई दे रही हैं। शाहरुख इस मौके पर ग्रे कलर की लूज टीशर्ट और जीन्स में दिखे। उन्होंने कैप भी पहनी हुई थी। फराह ने पिंक टॉप और ब्लैक ट्राउजर कैरी किया।
Read more: Bihar Election: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का बिहार पर हमला, अपराध और अधिकार हनन पर उठाए सवाल
पार्टी में शामिल हुए अन्य सितारे
रिपोर्ट्स के अनुसार इस निजी पार्टी में करण जौहर और फराह खान के अलावा नव्या नवेली नंदा जैसी हस्तियां भी शामिल हुईं। सभी गेस्ट अलीबाग फार्महाउस में पहुंचे और शाहरुख के साथ जश्न का हिस्सा बने। पार्टी का माहौल बेहद खुशी और उत्साह से भरा हुआ था। शाहरुख खान के करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने उन्हें उनके 60वें जन्मदिन पर विशेष अंदाज में विश किया।


