शाह रुख खान ने खास स्टाइल में किया अल्लू अर्जुन का आभार व्यक्त…

Aanchal Singh

Jawan: शाह रुख खान की फिल्म जवान ने पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा हैं। भारत की बात करें तो भारत में एक अलग ही फैंस का क्रेज हैं। सिनेमाघरों से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह फैंस फिल्म की चर्चा करते नहीं थक रहे हैं। दुनिया भर से लोग किंग खान को फिल्म जवान की तारीफ कर रहे हैं। इतना ही नहीं तमाम फिल्मी सितारे डायरेक्टर एटली की इस फिल्म की तारीफ में कसीदे पढ़ चुके हैं।

Read more: Oxygen Cylinder Blast : अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट, 2 युवको के उडे़ चिथडे़

अल्लू अर्जुन ने कहा…

मूवी की तारीफ करते हुए ‘पुष्पा-2’ कलाकार अल्लू अर्जुन का नाम जुड़ रहा हैं। जिन्होंने ‘जवान’ की प्रशंसा की हैं। इसके बाद शाह रुख खान ने भी स्टाइल में अल्लू का आभार व्यक्त किया हैं।

जवान की तारीफ में कहीं ये बात

जवान फिल्म की तारीफ फैंसके साथ साथ मनोरंजन जगत के कलाकार अल्लू अर्जुन का उत्साह रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। फिल्म के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए अल्लू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का सहारा लिया हैं। गुरुवार को पुष्पा फिल्म एक्टर ने जवान की तारीफ में एक स्पेशल ट्वीट किया हैं, जिसमें उन्होंने लिखा है-

”इस विशाल ब्लॉकबस्टर जवान की अपार सफलता के लिए पूरी टीम को मेरी तरफ से ढे़र सारी बधाई। शाह रुख खान ये अब तक का आपका सबसे बेहतरीन किरदार रहा। अपने स्वैग से आपने हर किसी का दिल जीत लिया है, सच में आपके लिए बहुत खुशी हुई है सर, हमारी दुआएं आपके लिए काम लाई हैं। बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।”

आपको बता दे कि अलावा अल्लू ने इस ट्वीट में ‘जवान’ फिल्म स्टार कास्ट विजय सेतुपति, नयनतारा, दीपिका पादुकोण, डायरेक्टर एटली और म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध की काफी प्रशंसा की है।

किंग खान ने दिया रिप्लाई

मनोरंजन जगत के कलाकार किंग खान ने अल्लू अर्जुन के जरिए अपनी फिल्म ‘जवान’ की तारीफ सुनकर शाह रुख खान ने तुरंत साउथ सुपरस्टार को रिप्लाई दिया है। अल्लू के ट्वीट को रीट्वीट कर शाह रुख ने लिखा है- ”आपके प्यार और प्रार्थनाओं के लिए बहुत आभार मेरे यार। रही बात स्वैग की तो जो व्यक्ति खुद द फायर है और वो मेरी तारीफ कर रहा हैं। तो उससे मेरा दिन जरूर बनेगा।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version