प्यार में डूबे नजर आए Shahid Kapoor,’तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का टाइटल रिलीज

Aanchal Singh

Richa Jha

Shahid Kapoor: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन बी-टाउन के सबसे वर्सेटाइल एक्टर्स माने जाते है. शाहिद कपूर और कृति सेनन ने बड़ा अनाउंसमेंट किया है. इन दोनों ने अपनी मचअवेटेड फिल्म का ना केवल नाम रिवील किया बल्कि फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. शाहिद और कृति की ये रोमांटिक फिल्म इसी साल वैलेंटाइन वीक में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के रिलीज डेट के साथ एक मोशन पोस्टर भी रिलीज किया है.

read more: Lok Sabha Chunav की तैयारी! मंथन का दौर जारी

दोनों सितारों ने फैंस को डबल धमाका दिया

शाहिद कपूर और कृति सेनन ने कई महीने पहले अपनी इस फिल्म का ऐलान किया था. हालांकि उस वक्त इस फिल्म का नाम रिवील नहीं किया था. लेकिन अब इन दोनों सितारों ने फैंस को डबल धमाका दिया है. इस फिल्म का ना केवल नाम अनाउंस किया बल्कि फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है. शाहिद कपूर के इस पोस्ट के मुताबिक ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ इसी साल वैलेंटाइन वीक में 9 फरवरी, 2024 को थियेटर में रिलीज होगी.

पोस्टर शेयर करते हुए शाहिद कपूर ने लिखा

फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए शाहिद कपूर ने लिखा- ‘इस वैलेंटाइन वीक देखिए इंपॉसिबल लव स्टोरी. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया. 9 फरवरी, 2024 को सिनेमाघर में. इस फिल्म को मैडॉक के बैनर तले बनाया गया है.’

शाहिद कपूर ने फिल्म का पोस्टर शेयर

बीते साल 9 अप्रैल को शाहिद कपूर ने इस फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया था. इस पोस्टर में शाहिद और कृति एक साथ बाइक पर समुद्र किनारे रोमांस करते दिखे थे. इस पोस्टर ने फैंस का एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ा दिया था. हालांकि उस वक्त फिल्म का नाम अनाउंस नहीं हुआ था. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद आखिरी बार Bloody Daddy में नजर आए थे. जबकि कृति सेनन आखिरी बार टाइगर के साथ गणपथ फिल्म में नजर आई थीं.

read more: Ram Mandir उद्घाटन को लेकर राम भक्तों में उत्साह,श्रद्धालुओं को वितरित होगा ये खास प्रसाद..

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version