Shahid Latif Pathankot: पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान के सियालकोट में ढेर…

Shankhdhar Shivi

पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के आतंकी शाहिद लतीफ की अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर दी। शाहिद ने पठानकोट हमले का समन्‍वय किया था और उसी ने भारत में आतंकी भेजे थे। वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लतीफ पर अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाईं।

Pakistan News: पाकिस्तान में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की हत्या कर दी गई है। शाहिद लतीफ जैश ए मोहम्‍मद से ताल्‍लुक रखता था। शाहिद भारत के मोस्‍ट वांटेड आतं‍कियों की लिस्‍ट में शामिल था। बताया जा रहा है कि अज्ञात बंदूकधारियों ने पाकिस्‍तान कि सियालकोट इलाके में शाहिद लतीफ को गोली मारी। बता दे कि शाहिद तलीफ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला का रहने वाला था। वो जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ था। वो सियालकोट सेक्टर का कमांडर था, जो भारत में आतंकवादियों को लॉन्च करने की निगरानी और आतंकवादी हमलों की योजनाएं बनाने में शामिल रहता था। शाहिद लतीफ को 12 नवंबर, 1994 को गिरफ्तार किया गया था और भारत की जेलों में 16 साल की सजा काटने के बाद 2010 में वाघा के माध्यम से निर्वासित कर दिया गया था।

भारत में गिरफ्तार हो चुका शाहिद लतीफ…

लतीफ को नवंबर 1994 में भारत में गिरफ्तार किया गया था, और मुकदमा चलाया गया था। भारत में सजा पूरी होने के बाद 2010 में उसे वाघा के रास्ते पाकिस्तान भेज दिया गया था। NIA के मुताबिक लतीफ 2010 में अपनी रिहाई के बाद पाकिस्तान में जिहादी फैक्ट्री में वापस चला गया था।

2016 में पठानकोट बेस पर हुआ था हमला…

पठानकोट एयरबेस पर 2016 में हमला हुआ था और जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद ने ली थी। उस आतंकी हमले में कुल सात जवान शहीद हुए थे। पठानकोट एयरबेस का सामरिक महत्व ज्यादा है। यह पाकिस्तान की सीमा के करीब है इसके साथ ही यहां हथियारों का जखीरा भी है। युद्ध के समय में इसकी भूमिका बढ़ जाती है, अगर पाकिस्तान के साथ 1965 और 1971 की लड़ाइयों की बात करें तो इसकी भूमिका अहम थी।

ऑपरेशन 4 दिन और 3 रात चला…

एयरबेस में घुसे आतंकियों ने 2 जनवरी रात 3 बजे हमला किया। अगली शाम तक NSG के जवानों ने 4 आतंकियों को ढेर कर दिया। बाकी बचे 2 आतंकी रुक-रुक कर फायरिंग करते रहे। NSG ने 5 जनवरी को ऑपरेशन खत्म करने की जानकारी दी। ऑपरेशन 4 दिन और 3 रात चला। मुंबई हमले में भी NSG को इतना समय नहीं लगा था।

बता दें कि इससे पहले 20 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के रहने वाले बशीर अहमद उर्फ इम्तियाज आलम की पाकिस्तान में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रावलपिंडी में हिजबुल मुजाहिदीन के लॉन्चिंग कमांडर बशीर अहमद पीर को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया था। वहीं 22 फरवरी को आतंकी एजाज अहमद अहंगर की अफगानिस्तान के काबुल में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद 26 फरवरी को पाकिस्तान में अल बद्र के पूर्व कमांडर सैयद खालिद रजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। चार मार्च को भारत की वांछित आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल सैयद नूर शालोबर की पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने मार डाला था।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version