अस्पताल से डिस्चार्ज हुए ShahRukh Khan,कल देर शाम पहुंचे Mumbai

Aanchal Singh

ShahRukh Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के फैंस के लिए अच्छी और राहत भरी खबर सामने आई है. शाहरुख खान की हेल्थ अपडेट से जुड़ी जानकारी सामने आई है. किंग खान अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए है. आईपीएल मैच के दौरान एक्टर को डीहाइड्रेशन की समस्या हुई थी,जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन उनकी तबीयत ठीक है. शाहरुख अहमदाबाद की केडी हॉस्पिटल में एडमिट थे. डिस्चार्ज के बाद शाहरुख मुंबई पहुंच चुके हैं.

Read More: छठे चरण के लिए थम गया चुनाव प्रचार,8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर कल होगी वोटिंग

शाहरुख खान की मैनेजर ने दी हेल्थ अपडेट

बता दे कि किंग खान की तबीयत खराब होने की खबर जैसे ही उनके फैंस को लगी,सभी परेशान हो गए और सोशल मीडिया पर एक्टर के जल्दी ठीक होने की कामना करने लगे. दरअसल, शाहरुख खान की हेल्थ को लेकर हाल ही में उनकी मैनेजर पूजा डडलानी ने अपडेट दिया था. किंग खान की मैनेजर ने पोस्ट शेयर कर लिखा था कि शाहरुख की तबीयत अब पहले से काफी हद तक बेहतर है. पूजा ने लिखा-मैं मिस्टर खान के सभी वेल विशर्स और फैन्स से ये बात कहना चाहती हूं कि उनकी तबीयत पहले से अच्छी है.

आप सभी के प्यार, प्रार्थनाएं और कन्सर्न के लिए शुक्रिया.आपको बता दे कि, शाहरुख खान प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से अहमदाबाद से मुंबई लौटे हैं. शाहरुख को लू और डिहाईड्रेशन की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कल देर शाम वह अहमदाबाद से मुंबई पहुंच चुके हैं. फैंस उनकी एक झलक देखना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो नहीं हो पाया…

अस्पताल में एक्टर से मिलने पहुंची जूही चावला

बताते चले कि किंग खान के तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्त कराया गया था,अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आते ही उनकी पत्नी गौरी खान भी केडी अस्पताल पहुंच गई थी. केडी अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, शाहरुख की तबीयत डिहाइड्रेशन के चलते खराब हुई थी.

शाहरुख की दोस्त और एक्ट्रेस जूही चावला भी अभिनेता से मिलने के लिए अस्पताल पहुंची थीं, जिन्होंने किंग खान का हेल्थ अपडेट भी दिया था. जूही चावला ने शाहरुख खान की सेहत के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि- ‘मंगलवार रात से ही शाहरुख की तबीयत ठीक नहीं थी, हालांकि, अब उनका ख्याल रखा जा रहा है और अब वह काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं. भगवान ने चाहा तो शाहरुख जल्द ही उठेंगे और वीकेंड में जब टीम फाइनल खेल रही होगी, एक बार फिर स्टेडियम में टीम का हौसला बढ़ाते दिखाई देंगे.’

Read More: KKR ने SRH को 8 विकेट से धोया,फाइनल में मारी एंट्री,हार के बावजूद SRH के पास एक और मौका

एक्टर डीहाइड्रेशन का शिकार हुए थे

किंग खान के फैंस उस समय काफी परेशान हो गए जब ये खबर सामने आई शाहरुख खान अस्पताल में भर्ती है. शाहरुख 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और हैदराबाद सरराइजर्स के बीच हो रहा मैच देख रहे थे. शाहरुख इस मैच में अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए दो दिन से अहमदाबाद में ही रहे. एक्टर ने KKR की जीत को खिलाड़ियों के साथ सेलिब्रेट भी किया. फुल जोश में वो मैदान में भी उतरे, लेकिन गर्मी की वजह से उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई. एक्टर डीहाइड्रेशन का शिकार हो गए.

Read More: KKR vs SRH: अहमदाबाद की पिच पर किसका दबदबा? बल्लेबाजों का जादू चलेगा या गेंदबाजों का जलवा?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version