National Film Awards: ShahRukh Khan को मिला नेशनल अवॉर्ड, ‘जवान’ बनी टर्निंग पॉइंट

Aanchal Singh
National Film Awards
National Film Awards

National Film Awards: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को ‘71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड-2023’ में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड उनके एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ के लिए दिया गया। इसी अवॉर्ड में विक्रांत मैसी को भी ‘12वीं फेल’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का सम्मान मिला। यह समारोह 23 सितंबर को दिल्ली में आयोजित किया गया, जहां बॉलीवुड के कई बड़े सितारे मौजूद रहे। शाहरुख खान ब्लैक सूट में बेहद उत्साहित नजर आए और उनकी सीट रानी मुखर्जी के पास थी।

Read More: Poonam Pandey News: पूनम पांडे को लेकर रामलीला कमेटी का यू-टर्न, अब नहीं बनेंगी मंदोदरी

शाहरुख खान ने जारी किया एक वीडियो

नेशनल अवॉर्ड की घोषणा 1 अगस्त 2025 को की गई थी। इस सम्मान के बाद शाहरुख खान ने एक वीडियो जारी कर अपनी खुशी जताई और भारत सरकार का आभार माना। उन्होंने कहा, “यह अवॉर्ड मेरे लिए जिम्मेदारी का प्रतीक है। एक्टिंग सिर्फ काम नहीं, बल्कि सच दिखाने की जिम्मेदारी है। मैं अपने फैंस के प्यार के लिए बहुत आभारी हूं।”

शाहरुख का बॉलीवुड करियर

शाहरुख खान ने करीब 35 साल पहले थिएटर से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। उन्होंने टीवी सीरियल ‘फौजी’ (1989) से लोकप्रियता हासिल की, जिसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। 1992 में उनकी पहली फिल्म ‘दीवाना’ रिलीज हुई, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। इसके बाद ‘बाजीगर’ और ‘डर’ जैसी फिल्मों में निगेटिव रोल निभाकर उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई।

‘किंग ऑफ रोमांस’ की लोकप्रियता और सुपरहिट फिल्मों का सफर

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के बाद शाहरुख को ‘किंग ऑफ रोमांस’ कहा जाने लगा। उनकी कई पॉपुलर फिल्में जैसे ‘करण अर्जुन’, ‘दिल तो पागल है’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘मोहब्बतें’, ‘कभी खुशी कभी ग़म’, ‘देवदास’, ‘कल हो ना हो’, ‘वीर-ज़ारा’, ‘चक दे! इंडिया’, ‘ओम शांति ओम’, और ‘रब ने बना दी जोड़ी’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं।

नई फिल्में और बॉक्स ऑफिस पर उतार-चढ़ाव

2000 के दशक के बाद शाहरुख की कई फिल्में जैसे ‘माय नेम इज खान’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, और ‘रईस’ सफल रहीं। हालांकि ‘जीरो’ और ‘जब हैरी मेट सेजल’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं। कोविड-19 के बाद शाहरुख ने ‘पठान’ से शानदार वापसी की, जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई की।

‘जवान’ बनी सुपरहिट

शाहरुख खान ने साउथ डायरेक्टर एटली के साथ ‘जवान’ फिल्म में काम किया, जो उनकी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जवान’ ने दुनिया भर में 1140 करोड़ रुपये की कमाई की। इसी फिल्म के लिए शाहरुख को उनके लंबे करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला, जो उनकी मेहनत और कला की असली पहचान है।

‘राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023’ की सूची:

बेस्ट फीचर फिल्म: 12वीं फेल
बेस्ट हिंदी फिल्म: कटहल
बेस्ट कन्नड़ फिल्म: द रे ऑफ होप
बेस्ट तेलुगु फिल्म: भगवंत केसरी
बेस्ट लोकप्रिय फिल्म: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
बेस्ट तमिल फीचर फिल्म: पार्किंग
बेस्ट गुजराती फिल्म: वश
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर: शिल्पा राव (जवान का चलेया सॉन्ग)
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर: पीवीएनएस रोहित (बेबी, तेलुगु)
बेस्ट एक्टर: शाहरुख खान (जवान) और विक्रांत मैसी (12वीं फेल)
बेस्ट एक्ट्रेस: रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे)
बेस्ट मेकअप और कॉस्ट्यूम डिजाइनर: सैम बहादुर
स्पेशल मेंशन: एनिमल (री-रिकॉर्डिंग मिक्सर) एम आर राजाकृष्णन
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: द केरल स्टोरी
बेस्ट कोरियोग्राफी: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (ढिंढोरा बाजे रे)
बेस्ट डायरेक्टर: द केरल स्टोरी (सुदीप्तो सेन)
बेस्ट साउंड डिजाइन: एनिमल (हिंदी)

Read More: Zubeen Garg Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए दिग्गज गायक जुबिन गर्ग, फैंस की आंखें नम

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version