ओपनिंग डे पर शाहरुख का जादू फैंस पर जमकर चला,’डंकी’ का कलेक्शन आया सामने

Aanchal Singh

Dunki: साल के आखिरी में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने रिलीज के पहले दिन ही फैंस का बेशुमार प्यार लूटा। लेकिन एनिमल फिल्म को टक्कर देने में पीछे ही रह गई। वहीं डंकी का पहला शो मंबई में सुबह 5:55 बजे आइकॉनिक सिंगल-स्क्रीन थिएटर गेयटी गैलेक्सी में लगा हुआ था। जैसे ही पहले शो देखने पहुंचे लोगों ने फिल्म की क्लिप सोशल मीडिया पर डाली, वैसे ही फिल्म का डंका बजना शुरु हो गया और फैंस के बीच और भी ज्यादा उत्सुकता पैदा हो गई।

read more: कतर में फंसे भारतीयों की जल्द होगी भारत वापसी,विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

फिल्म को उतने दर्शक नहीं मिले..

अब बात करते हैं फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई की, तो रिलीज के पहले दिन सैकनिल्क रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 30 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि ये शुरुआती कमाई के आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर्स आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है। हालांकि, पूरे दिन फिल्म को उतने दर्शक नहीं मिले, जितने मिलने चाहिए थे।

ओपनिंग डे का कलेक्शन 30 करोड़

शाहरुख खान की फिल्म पठान और जवान के पहले दिन की कमाई से डंकी की कमाई बहुत ही कम है। वहीं हाल ही में रिलीज हुई फिल्म एनिमल का ओपनिंग डे कलेक्शन भी ‘डंकी’ से ज्यादा था। इन फिल्मों के पहले दिन की कमाई की बात करें तो जवान ने रिलीज के पहले दिन 75 करोड़ की ओपनिंग की थी। पठान ने रिलीज के पहले दिन 57 करोड़ का कलेक्शन किया था। एनिमल का पहले दिन का कलेक्शन 63.8 करोड़ रुपये रहा था। टाइगर 3 ने 43 करोड़ से ओपनिंग की थी। डंकी का ओपनिंग डे कलेक्शन 30 करोड़ है।

प्रभास की सालार हुई रिलीज

बीते दिन सिनेमाघरों में डंकी रिलीज हुई और आज सिनेमाघरों में प्रभास की सालार भी रिलीज हो गई है। सालार ने एडवांस बुकिंग (45.34 करोड़) में ही डंकी के ओपनिंग डे कलेक्शन (30 करोड़) से ज्यादा कमाई कर ली है। ऐसे में प्रभास की फिल्म के पहले दिन बंपर कलेक्शन करने की उम्मीद है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों फिल्मों में से बॉक्स ऑफिस की किंग कौन सी मूवी बनती है।

read more: आज का राशिफल: 22-December-2023 , aaj-ka-rashifal- 22-12-2023

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version