Shalimar Sambalpur Express: ओडिशा में टला बड़ा रेल हादसा, शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस पटरी से उतरी, बाल-बाल बचे यात्री

Chandan Das

Shalimar Sambalpur Express: ओडिशा के संबलपुर में गुरुवार सुबह एक रेल हादसा होते-होते टल गया। शालीमार –संबलपुर महिमा गोसाई एक्सप्रेस अपने गंतव्य के लिए रवाना ही हुई थी कि कुछ ही मिनटों बाद पटरी से उतर गई। अच्छी बात ये है कि ट्रेन की गति बहुत कम थी जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। लेकिन हादसे के यात्री डर और अफरातफरी में दिखे।

संबलपुर से निकलते ही पटरी से उतरी ट्रेन

महिमा गोसाई एक्सप्रेस सुबह 9:18 बजे संबलपुर सिटी स्टेशन से हावड़ा के शालीमार स्टेशन के लिए रवाना हुई थी। लेकिन 9:22 बजे यानि रवाना होने के महज चार मिनट बाद ही ट्रेन पटरी से उतर गई । ट्रेन अचानक झटके के साथ रुक गई जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।घटना के तुरंत बाद ही इसकी सूचना रेलवे प्रशासन को दी गई।

कम गति बनी हादसा टलने की वजह

हादसे के वक्त ट्रेन काफी धीमी गति से चल रही थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। रेलवे अधिकारियों ने पुष्टि की कि ट्रेन की गार्ड वैन के ठीक बाद वाला डिब्बा पटरी से उतर गया था। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और ट्रेन को तुरंत रोका गया। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और बचाव दल घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गए। मौके पर तकनीकी टीमों ने निरीक्षण कर तुरंत राहत कार्य शुरू किया। दुर्घटनाग्रस्त डिब्बे को ट्रैक से हटाकर बाकी ट्रेन को संबलपुर स्टेशन वापस लाया गया। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था देने का आश्वासन भी दिया।

रेल सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित

हादसे के कारण संबंधित रेल सेक्शन पर सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हुईं। कई ट्रेनों को रोकना पड़ा या उनके मार्गों को परिवर्तित किया गया। रेलवे अधिकारी इस सेक्शन पर सेवाएं जल्द बहाल करने की कोशिशों में लगे हैं। हादसे के कारणों की जांच के लिए तकनीकी टीम को लगाया गया है। रेलवे के एक अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “केवल एक डिब्बा पटरी से उतरा था। ट्रेन बहुत धीमी गति से चल रही थी, इसलिए किसी यात्री को चोट नहीं आई। ट्रेन को वापस संबलपुर स्टेशन लाया गया है। हम हादसे की जांच कर रहे हैं और सेवाएं जल्द बहाल की जाएंगी।”

Read More : Voter List Bihar: बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन पर बड़ा फैसला, चुनाव आयोग ने नाम जुड़वाने को दिया एक महीना

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version