शर्मनाक : शिव मंदिर में पूजा करने गयी बच्ची के साथ पुजारी ने की छेड़छड़ा…

Aanchal Singh

उत्तराखंड से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आयी है। दरअसल, देहरादून में सावन के पहले सोमवार के अवसर पर मंदिर में जल चढ़ाने गयी युवती के साथ मंदिर के पुजारी ने छेड़छाड़ कर दी ।

देहरादून : देश भर में सावन के पहले सोमवार की धूम मची हुई है। ऐसे में श्रध्दालु भारी संख्या में पूजा – अर्चना के लिए पहुंच रहे है । धर्म और श्रध्दा के इस पर्व पर उत्तराखंड से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आयी है। दरअसल, देहरादून में सावन के पहले सोमवार के अवसर पर मंदिर में जल चढ़ाने गयी युवती के साथ मंदिर के पुजारी ने छेड़छाड़ कर दी, इस घटना से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया । इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पु्लिस ने आरोपी पुजारी को हिरासत में ले लिया है।

READ MORE : आरोग्य मेले में 4411 मरीजों को मिला इलाज…

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार,यह मामला देहरादून के चुक्‍खुवाला स्थित शिव मंदिर का है। सोमवार की सुबह इलाके के मंदिर में युवती पूजा के लिए पहुंची थी, इस दौरान मंदिर के पुजारी ने युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी । पुजारी की इस हरकत से घबराई युवती ने शोर मचाकर मंदिर में भीड़ इकठ्ठा कर ली, इस घटना से गुस्साए युवती के परिजनों ने आरोपी पुजारी के खिलाफ धारा चौकी में शिकायत दर्ज कराई । सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर,उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

READ MORE : मूसलाधार बारिश ने सब कुछ किया तबाह, म्रतक के शवों को रेस्क्यू चलाकर ढूंढ रही पुलिस…

इस साल सावन बन रहा ये महायोग

गौरतलब है कि, आज का दिन सभी देश भक्तों के लिए बेहद खास है । हिन्दू धर्म में सावन माह में पड़ने हर सोमवार काफी मान्यता होती है, इन सोमवार पर भक्त पूजा – अर्चना, व्रत करके भगवान शिव को प्रसन्न करने का प्रयास करते है। शायद यही कारण है कि, इस माह में भक्त भारी संख्या में भगवान शिव की उपासना करते हैं।

वही इस साल सावन माह में खास संयोग बनने जा रहा है ,जिसकी वजह से इस साल 19 सालों के बाद सावन के दो महीने पड़ने वाले है। 4 जुलाई, 2023 से शुरू हुआ सावन माह 31 अगस्त 2023 यानि 58 दिन चलने वाला है । इसके साथ ही 58 दिनों तक चलने वाले सावन माह में 8 सावन पड़ने वाले है, जिसके साथ शिव भक्तों के लिए यह खुश कर देने वाली खबर है। इसके साथ इस साल शिवभक्तों को 8 को शिव की भक्ती और सेवा करने का अवसर मिलेगा।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version