Mohammed Shami: रणजी ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में बंगाल ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड को 8 विकेट से हराया और पूरे 6 अंक अपने नाम किए। इस जीत के हीरो रहे मोहम्मद शमी, जिन्होंने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। वहीं कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने भी अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आलोचकों को शमी का जवाब
मैच के चौथे दिन उत्तराखंड ने 165/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था। क्रीज पर कुणाल चंदेला 68 रन बनाकर टिके हुए थे। लेकिन चौथे दिन का खेल शुरू होते ही शमी ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। चंदेला 72 रन बनाकर एल्बीडब्ल्यू हुए। इसके बाद बंगाल के पेस अटैक ने कहर बरपाया। शमी, आकाश दीप और इशान पोरेल ने मिलकर उत्तराखंड की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी।
शमी ने अपनी क्लास दिखाते हुए दूसरी पारी में 4 विकेट झटके। उन्होंने कुल 7 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया। उनकी इस प्रदर्शन से यह सवाल भी उठने लगे कि क्या उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया में जगह मिलनी चाहिए थी?
उत्तराखंड की पारी ढही, बंगाल को मिला आसान लक्ष्य
उत्तराखंड की दूसरी पारी 265 रनों पर सिमट गई। एक समय स्कोर 189/6 था, लेकिन युवराज चौधरी और अभय नेगी ने मिलकर 64 रनों की साझेदारी कर टीम को कुछ राहत दी। फिर से शमी ने टीम के लिए ब्रेकथ्रू दिलाया और नेगी को आउट कर दिया। इसके बाद शेष बल्लेबाज टिक नहीं सके।बंगाल को जीत के लिए 156 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने मात्र 29.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
कप्तान अभिमन्यु की नाबाद फिफ्टी
लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने 82 गेंदों पर नाबाद 71 रनों की शानदार पारी खेली। उनके साथ सुदीप कुमार घरामी ने 46 रन बनाए। दोनों ने मिलकर टीम को जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
पहली पारी में भी रहा बंगाल का दबदबा
इससे पहले पहली पारी में बंगाल ने उत्तराखंड के 213 रनों के जवाब में 323 रन बनाए थे। सुदीप चटर्जी (98) और सुमंत गुप्ता (82) ने बेहतरीन पारियां खेलीं और टीम को 110 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई।बंगाल की यह जीत दर्शाती है कि टीम में अनुभवी खिलाड़ियों और युवाओं का बेहतरीन तालमेल है। मोहम्मद शमी की वापसी और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन की परिपक्वता ने टीम को नई ऊर्जा दी है। इस प्रदर्शन के बाद बंगाल की टीम रणजी ट्रॉफी की दावेदारों में से एक मानी जा रही है।
