Sharad Kelkar On Trolling: ट्रोलर्स को शरद केलकर का करारा जवाब – बोले ‘मुझे फर्क नहीं पड़ता’

Neha Mishra
Sharad Kelkar On Trolling
Sharad Kelkar On Trolling

Sharad Kelkar On Trolling: टीवी इंडस्ट्री के जानें-मानें एक्टर शरद केलकर अक्सर अपने काम को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इस समय ये टीवी शो ‘तुम से तुम तक’ में एक 46 साल के बिजनेस मैन का रोल निभा रहे हैं, जिसकी कहानी ये है कि उन्हें एक 19 साल की लड़की यानि निहारिका चौकसे से प्यार हो जाता है. इस केमिस्ट्री को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं, तो वहीं कुछ फैंस को इनकी जोड़ी बिल्कुल भी पसंद नहीं आई हैं, जिसको लेकर इन्हें खूब ट्रोल भी किया जा रहा है। एक्टर नें इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है।

Read more: Kota Srinivasa Rao Dies: कोटा श्रीनिवास राव ने दुनिया को कहा अलविदा, CM नायडू ने दुख व्यक्त कर कही ये बात…

27 साल छोटी एक्ट्रेस संग रोमांस पर शरद ने कही ये बात…

बताते चलें कि, शरद और निहारिका के बीच रियल में भी उम्र का काफी फासला है, क्योंकि निहारिका शरद से 27 साल की छोटी हैं। जिसको लेकर एक्टर को खूब प्रतिक्रिया देखने को मिली। इसपर शरद ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया और कहा कि, ‘मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता..’

‘मैं सिर्फ रोल निभा रहा हू’- शरद केलकर

शरद केलकर ने एक बात-चीत के दौरान इस बताया कि ‘सोशल मीडिया पर आजकल हर कोई अपनी राय थोपता है. इसे मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैं एक एक्टर हूं और मुझे जो रोल मिला है, मैं उसे निभा रहा हूं. हां अगर ये चीज रियल लाइफ में होती, तब भी शायद मुझे फर्क नहीं पड़ता और अब तो ये सिर्फ एक किरदार है, असल जिंदगी की कहानी नहीं है.’

वहीं दूसरी तरफ शरद ने इसी बात  को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, ‘इंसान की यही फितरत होती है कि वो नेगेटिविटी की तरफ आकर्षित होगा. लेकिन अब ये सोचना हमें है कि हमें अपनी लाइफ पॉजिटिव रहना है या फिर नेगेटिविटी में उलझे रहना चाहिए..’

Read more: Ashish chanchlani:क्या आशीष चंचलानी और एली अवराम कर रहे हैं डेट? रिश्ता किया ऑफिशियल!

इसके अलावा शरद बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपना काफी नाम कमा चुके हैं।

इनके ये कुछ खास किरदार…

  • तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर (2020)
    – किरदार: छत्रपति शिवाजी महाराज
    – इस फिल्म में उनका अभिनय बहुत सराहा गया।
  • लक्ष्मी (2020)
    – किरदार: लक्ष्मी (ट्रांसजेंडर आत्मा)
    – अक्षय कुमार की इस फिल्म में शरद की छोटी मगर दमदार भूमिका रही।
  • भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया (2021)
    – किरदार: रमेश
    – युद्ध आधारित इस फिल्म में उन्होंने सहायक भूमिका निभाई।
  • हाउसफुल 4 (2019)
    – किरदार: सौरभ
    – एक कॉमेडी फिल्म में हल्के-फुल्के अंदाज में नजर आए।
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version