Share Market Update: निवेशक सतर्क, सेंसेक्स 610 अंक गिरा, निफ्टी का जानें हाल

Share Market Update: सोमवार को भारी मुनाफावसूली और एफआईआई बिकवाली के चलते सेंसेक्स 609.68 अंक गिरकर 85,102.69 और निफ्टी 225.90 अंक टूटकर 25,960.55 पर बंद हुआ।

Neha Mishra
सेंसेक्स 610 अंक गिरा, निफ्टी का जानें हाल
सेंसेक्स 610 अंक गिरा, निफ्टी का जानें हाल

Share Market Update: शेयर बाजार में पिछले दो दिनों की तेजी सोमवार को थम गई। भारी मुनाफावसूली और विदेशी निवेशकों की बिक्री के दबाव में बीएसई का सेंसेक्स 609.68 अंक यानी 0.71% गिरकर 85,102.69 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 225.90 अंक यानी 0.86% गिरकर 25,960.55 अंक पर आया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 836 अंक गिरकर 84,875.59 और निफ्टी 294 अंक टूटकर 25,892.25 तक पहुंच गया था।

Share Market: बाजार में तेजी के आसार! इन 3 शेयरों पर रखें पैनी नजर, जानिए GIFT Nifty के क्या हैं संकेत?

क्यों आई गिरावट

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, इस सप्ताह होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक के पहले निवेशक सतर्क रुख अपनाए हुए हैं। वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और एफआईआई की लगातार बिकवाली के चलते बाजार में दबाव बना रहा। सेंसेक्स में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इटर्नल, ट्रेंट, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, अदाणी पोर्ट्स, एसबीआई, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, टाइटन, एनटीपीसी और भारती एयरटेल जैसे बड़े शेयरों में गिरावट देखी गई। वहीं, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयर मामूली बढ़त में रहे।

विशेषज्ञों की राय

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर का कहना है कि मजबूत जीडीपी आंकड़ों और आरबीआई की हालिया ब्याज दर कटौती के बावजूद निकट अवधि की बाजार भावना दबाव में है। इसका मुख्य कारण वैश्विक मौद्रिक नीति, विदेशी निवेशकों की बिक्री और रुपये की कमजोरी है। इसके अलावा, जापानी बॉन्ड यील्ड के वर्षों के उच्च स्तर पर पहुंचने से वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव और ‘येन कैरी ट्रेड’ के अनवाइंड होने की आशंकाएं बढ़ गई हैं।

Share Market Update: मार्केट में उतार-चढ़ाव! इन बड़ी कंपनियों के शेयर होंगे स्प्लिट

एशियाई और वैश्विक बाजारों की स्थिति

सेंसेक्स 610 अंक गिरा, निफ्टी का जानें हाल
सेंसेक्स 610 अंक गिरा, निफ्टी का जानें हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 1.34%, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.54% और जापान का निक्केई 0.13% बढ़ा। वहीं, हांगकांग का हैंग सेंग 1.23% गिरा। यूरोपीय बाजारों में मिले-जुले रुख के साथ कारोबार हुआ। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक संकेतों के साथ बंद हुए थे।

एफआईआई और डीआईआई का कारोबार

विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 438.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,189.17 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

कच्चा तेल और अन्य कारक

सेंसेक्स 610 अंक गिरा, निफ्टी का जानें हाल
सेंसेक्स 610 अंक गिरा, निफ्टी का जानें हाल

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड भी गिरावट के साथ 0.61% घटकर 63.37 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। तेल कीमतों में यह गिरावट बाजार पर अतिरिक्त दबाव डाल सकती है।

Share Market News: बाजार में आज उतार-चढ़ाव के आसार, जानें ग्लोबल का हाल

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version