America दौरे से लौटे PM मोदी की शशि थरुर ने की तारीफ, Congress ने बताया उनका निजी बयान

Aanchal Singh
jairam ramesh and shashi tharoor

Shashi Tharoor Praises PM Modi: कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अमेरिका में हुई मुलाकात की तारीफ की है।कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी के अमेरिका दौरे की तारीफ करने की आलोचना पर जवाब देते हुए कहा कि,उन्होंने भारत के हितों को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी की तारीफ की है शशि थरुर ने कहा,हम हमेशा केवल पार्टी हितों के संदर्भ में बात नहीं कर सकते मैं किसी पार्टी का प्रवक्ता नहीं हूं।

Read More: Vivo V50 Launch: दमदार बैटरी और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ फोन, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

शशि थरुर ने की पीएम मोदी की तारीफ

शशि थरुर ने की पीएम मोदी की तारीफ

शशि थरुर ने पीएम मोदी के अमेरिका दौरे की तारीफ के बाद आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा,मैं पिछले 16 सालों से राजनीति में हूं जब कोई सरकार अच्छा काम करती है तो उसकी सराहना करनी चाहिए और जब कोई गलती होती है तो उसकी आलोचना भी जरूरी है।शशि थरुर ने कहा,अगर मैं हमेशा सिर्फ तारीफ करूंगा तो लोग मुझे गंभीरता से नहीं लेंगे और अगर सिर्फ आलोचना करूंगा तो मेरी विश्वसनीयता खत्म हो जाएगी लोकतंत्र में संतुलन बनाए रखना बहुत जरूरी है।

ट्रंप से मुलाकात पर की पीएम मोदी की तारीफ

ट्रंप से मुलाकात पर की पीएम मोदी की तारीफ

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में मुलाकात की पीएम मोदी के स्वदेश वापसी के बाद कांग्रेस सांसद ने तारीफ में कहा,सरकार में जब कोई व्यक्ति हो वो फिर चाहे हमारी सरकार हो या किसी और पार्टी की अगर वह अच्छा काम करता है तो उसे हमे स्वीकार करना चाहिए और जब कुछ बुरा करते हैं तो उसकी आलोचना करनी चाहिए।अमेरिका से अवैध प्रवासियों के भारत लौटाए जाने के सवाल पर शशि थरुर ने कहा,क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंद दरवाजे के पीछे इस मुद्दे को हटाया?कूटनीति में सब कुछ सार्वजनिक रुप से नहीं रखा जाता।

जयराम रमेश ने थरुर के बयान को बताया निजी बयान

जयराम रमेश ने थरुर के बयान को बताया निजी बयान

शशि थरुर ने कहा,इस तथ्य का स्वागत करता हूं मैं व्यापार और शुल्क पर अगले 9 महीनों के लिए बातचीत करने के लिए समझौता हुआ है।वहीं शशि थरुर द्वारा पीएम मोदी की तारीफ कांग्रेस पार्टी को रास नहीं आई कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने शशि थरुर की टिप्पणी को उनका निजी बयान बताया है।कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमारे देश की एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जहां अभिव्यक्ति की पूरी स्वतंत्रता है और अभिव्यक्ति के बाद भी सदस्यों की स्वतंत्रता बनी रहती है।इसके सदस्य विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखते हैं,जो कभी-कभी उनके व्यक्तिगत विचार होते हैं और पार्टी की सामूहिक राय को नहीं दर्शाते लेकिन पार्टी का आधिकारिक रुख ही सर्वोपरि होता है।

Read More: Gautam Adani का बड़ा कदम… स्पेस सेक्टर में घमासान, SSLV प्रोडक्शन की रेस में तीन फाइनलिस्टों में शामिल

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version