Sheena Bajaj Blessed With Baby: छोटी परदे की मशहूर अभिनेत्री शीना बजाज अब मां बन चुकी है। उन्होंने अपने पति और अभिनेता रोहित पुरोहित के साथ अपने पहले बच्चे को बीते सोमवार यानी 15 सितंबर को जन्म दिया है। दोनों ने ये खुशखबरी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर की है।
बता दें कि शीना और रोहित ने अप्रैल में ही यह अनाउंसमेट किया था कि वे जल्द ही माता पिता बनने जा रहे हैं और इसके बाद शीना ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। अब जब उनका बेटा आ गया है, तो सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी तेजी से वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार

जैसे ही इस कपल ने अपने बेबी बॉय के जन्म की गुड न्यूज़ शेयर की, सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स की ओर से बधाइयों का तांता लग गया।
एक्टर रोमित राज ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “शीना और रोहित को ढेरों शुभकामनाएं। यह सुपर न्यूज है। भगवान बच्चे को ढेर सारा प्यार और सफलता दे।”
एक्टर अनिरुद्ध दवे ने लिखा, “बधाई हो, छोटे को खूब सारा प्यार और आशीर्वाद।” वहीं समर्थ जुरेल ने उत्साहित होकर कहा, “मैं चाचू बन गया!” विशाल सिंह ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं चाचा बन गया। बहुत बढ़िया खबर।”
इन शुभकामनाओं से साफ है कि ये खबर सिर्फ कपल ही नहीं, बल्कि पूरी इंडस्ट्री और फैंस के लिए भी एक खुशी की लहर लेकर आई है।
फैंस कर रहे पहली झलक का इंतजार
बता दें कि अभी तक शीना और रोहित ने अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है, न ही उन्होंने बच्चे का नाम अभी सार्वजनिक किया है। ऐसे में फैंस अब इस कपल से यह उम्मीद कर रहे हैं कि वे जल्द ही बेबी का फेस रिवील करें और सोशल मीडिया पर कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर करें। फैंस इस लिटिल प्रिंस को लेकर बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हैं और कपल को नए जीवन अध्याय के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।
शीना बजाज और रोहित पुरोहित ने लगभग 6 साल पहले शादी की थी। दोनों ही टीवी इंडस्ट्री में अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं। रोहित पुरोहित को सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में उनके किरदार के लिए सराहा गया, जबकि शीना को पॉपुलर डिज्नी शो ‘बेस्ट ऑफ लक निक्की’ में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।

Read more: Friday Theatre Release: इस हफ्ते सिनेमाघरों में भरपूर मनोरंजन, 5 फिल्मों से होगा वीकेंड खास

